29.9 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

स्वस्थ नारी सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गतआज दिनांक 25 सितंबर को जनपद के 194 चिकित्सा केंद्रों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज

 

ऊधम सिंह नगर :- ‘स्वस्थ नारी सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गतआज दिनांक 25 सितंबर को जनपद के 194 चिकित्सा केंद्रों एवं शिविरों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल 27655 लाभार्थी लाभान्वित हुए। उक्त शिविरों में हाइपरटेंशन के 9993, मधुमेह के 9926, सर्वाइकल कैंसर के 43, ब्रेस्ट कैंसर के 1848 तथा ओरल कैंसर के 6344 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविरों में ई–रक्तकोष हेतु 869 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही 20 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। कैंपों में 4494 गर्भवती महिलाओं द्वारा ए एन सी चेकअप कराया गया। 3197 किशोरियों की माहवारी स्वच्छता संबंधी काउंसिलिंग की गई। 257 बच्चों की पोषण संबंधी काउंसिलिंग की गई। 395 लाभार्थियों को एम सी पी कार्ड वितरित किए गए । 4830 लाभार्थियों की टीबी की जांच की गई तथा 95 नि क्षय मित्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 175 लाभार्थियों की आभा आई– डी बनाई गई। शिविरों में कुल 14920 लोगों को जनस्वास्थ्य की जानकारी दी गई। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.के. अग्रवाल ने शिविरों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए सभी को निर्देशित किया कि इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि कोई भी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज

 

ऊधम सिंह नगर :- ‘स्वस्थ नारी सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गतआज दिनांक 25 सितंबर को जनपद के 194 चिकित्सा केंद्रों एवं शिविरों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल 27655 लाभार्थी लाभान्वित हुए। उक्त शिविरों में हाइपरटेंशन के 9993, मधुमेह के 9926, सर्वाइकल कैंसर के 43, ब्रेस्ट कैंसर के 1848 तथा ओरल कैंसर के 6344 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविरों में ई–रक्तकोष हेतु 869 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही 20 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। कैंपों में 4494 गर्भवती महिलाओं द्वारा ए एन सी चेकअप कराया गया। 3197 किशोरियों की माहवारी स्वच्छता संबंधी काउंसिलिंग की गई। 257 बच्चों की पोषण संबंधी काउंसिलिंग की गई। 395 लाभार्थियों को एम सी पी कार्ड वितरित किए गए । 4830 लाभार्थियों की टीबी की जांच की गई तथा 95 नि क्षय मित्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 175 लाभार्थियों की आभा आई– डी बनाई गई। शिविरों में कुल 14920 लोगों को जनस्वास्थ्य की जानकारी दी गई। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.के. अग्रवाल ने शिविरों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए सभी को निर्देशित किया कि इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि कोई भी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article