22 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

किच्छा में विधायक निधि से बनने वाले तीनों गेटों का विधायक बेहड़ ने अधिकारियों के साथ करवाया स्थान चिन्हिकरण

spot_imgspot_imgspot_img

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ आज रुद्रपुर आदित्य चौक पर लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, चकबंदी के अधिकारी तथा क्षेत्र के पदाधिकारीयों के साथ पहुंचे.

विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि किच्छा शहर में विधायक निधि से लगभग एक करोड़ की लागत तीन भव्य गेटों का निर्माण कराया जा रहा है इसमें एक गेट किच्छा आदित्य चौक के निकट एक गेट किच्छा दरऊ चौराहे के निकट तथा तीसरा गेट हल्द्वानी बाईपास स्थित हिमालय पब्लिक स्कूल के निकट बनाए जा रहे हैं जिसका आज अधिकारियों के साथ स्थान चिन्हिकरण किया जा रहा है ताकि भविष्य में गेटों के निर्माण होने पर कोई कठिनाई न आए. तथा इस विषय में सभी अधिकारियों की मौजूदगी में जगह का चिन्हिकरण कर विभागों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए गए |

बेहड़ ने कहा कि नगर को भव्य बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है विधुत पोल जो विकास के रास्ते में आ रहे है उन्हें हटाया जायेगा | आदित्य चौक से दींन दयाल चौक तक तथा रेलवे स्टेशन से बंडिया होते हुए बाईपास तक चौड़ीकरण के प्रस्ताव भी तैयार कराए जा रहे है |

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, किच्छा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, व्यापार मंडल के महामंत्री विजय अरोड़ा, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विनोद प्रसाद डबरियाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार, ऐई लोक निर्माण विभाग प्रकाश लाल, जेई ग्रामीण निर्माण विभाग गोपाल भट्ट,चक्बन्धी कानूनगो अनिल कुमार,पटवारी अशोक कुमार,पंकज कुमार,विधुत विभाग जेई ओम कुमार, सुनील ठाकुर,नजाकत खान, जगरूप सिंह गोल्डी, सुनीता कश्यप, धर्मेंद्र सिंधी आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

spot_imgspot_img

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ आज रुद्रपुर आदित्य चौक पर लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, चकबंदी के अधिकारी तथा क्षेत्र के पदाधिकारीयों के साथ पहुंचे.

विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि किच्छा शहर में विधायक निधि से लगभग एक करोड़ की लागत तीन भव्य गेटों का निर्माण कराया जा रहा है इसमें एक गेट किच्छा आदित्य चौक के निकट एक गेट किच्छा दरऊ चौराहे के निकट तथा तीसरा गेट हल्द्वानी बाईपास स्थित हिमालय पब्लिक स्कूल के निकट बनाए जा रहे हैं जिसका आज अधिकारियों के साथ स्थान चिन्हिकरण किया जा रहा है ताकि भविष्य में गेटों के निर्माण होने पर कोई कठिनाई न आए. तथा इस विषय में सभी अधिकारियों की मौजूदगी में जगह का चिन्हिकरण कर विभागों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए गए |

बेहड़ ने कहा कि नगर को भव्य बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है विधुत पोल जो विकास के रास्ते में आ रहे है उन्हें हटाया जायेगा | आदित्य चौक से दींन दयाल चौक तक तथा रेलवे स्टेशन से बंडिया होते हुए बाईपास तक चौड़ीकरण के प्रस्ताव भी तैयार कराए जा रहे है |

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, किच्छा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, व्यापार मंडल के महामंत्री विजय अरोड़ा, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विनोद प्रसाद डबरियाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार, ऐई लोक निर्माण विभाग प्रकाश लाल, जेई ग्रामीण निर्माण विभाग गोपाल भट्ट,चक्बन्धी कानूनगो अनिल कुमार,पटवारी अशोक कुमार,पंकज कुमार,विधुत विभाग जेई ओम कुमार, सुनील ठाकुर,नजाकत खान, जगरूप सिंह गोल्डी, सुनीता कश्यप, धर्मेंद्र सिंधी आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

More articles

Latest article