मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान के आदेश पारित किए।
प्रत्येक सोमवार को विधायक बेहड के कार्यालय पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होता है। जिसमें वह तमाम क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनते हैं। जिसको लेकर आज प्रात काल से ही उनके कार्यालय पर फरियादियों का तांता लगा रहा ।
जिसमें क्षेत्र वासियों नेउन्हें राशन कार्ड, पेंशन, बिजली, आर्थिक साहयता दिलाये जाने जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।
वार्ड न०-09 गोविन्द विहार कलौनी से निवासी मदन लाल ,हेमा अरोरा ,मनोज गाबा ,नितिन अग्रवाल ने 230 मीटर सड़क, वार्ड न०-18 से एन यूखान,सानू ,अबरार,आसिफ,फैजान,हामिद अली,मुजाहिद,अमीर अहमद आदि ने 60 मीटर सड़क निर्माण कराने, अब्दुल,रफीक,मो राशिद ,मो आरिफ,इम्तियाज मालिक आदि सोनेरा मल्लपुरा में 11000 वोल्ट विधुत लाइन की शिफ्टिंग कराने,पन्तनगर निवासी प्रभाकर जोशी ने पंतनगर परिसर में बेनी स्थित शमशान घाट से सम्बंधित निर्माण कार्यो को कराने,नारायण सिंह पुत्र श्री बचन सिंह निवासी नजीमाबाद ने आर्थिक साहयता ,मीना पत्नी राम अवतार निवासी चकोनी ने पुत्री के विवाह हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक साहयता दिए जाने की मांग की,
बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना अधिकाँश समस्याओं का निश्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष बची समस्याओं का निश्तारण हेतु सबको आश्वस्त किया इस संबंधित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और इसका हर हाल में निस्तारण किया जायेगा।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो. 8218474080
तिलक राज बेहड़ ने लगाया जनता दरबार, जनता ने रखी बेहड़ के समक्ष समस्याएं
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान के आदेश पारित किए।
प्रत्येक सोमवार को विधायक बेहड के कार्यालय पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होता है। जिसमें वह तमाम क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनते हैं। जिसको लेकर आज प्रात काल से ही उनके कार्यालय पर फरियादियों का तांता लगा रहा ।
जिसमें क्षेत्र वासियों नेउन्हें राशन कार्ड, पेंशन, बिजली, आर्थिक साहयता दिलाये जाने जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।
वार्ड न०-09 गोविन्द विहार कलौनी से निवासी मदन लाल ,हेमा अरोरा ,मनोज गाबा ,नितिन अग्रवाल ने 230 मीटर सड़क, वार्ड न०-18 से एन यूखान,सानू ,अबरार,आसिफ,फैजान,हामिद अली,मुजाहिद,अमीर अहमद आदि ने 60 मीटर सड़क निर्माण कराने, अब्दुल,रफीक,मो राशिद ,मो आरिफ,इम्तियाज मालिक आदि सोनेरा मल्लपुरा में 11000 वोल्ट विधुत लाइन की शिफ्टिंग कराने,पन्तनगर निवासी प्रभाकर जोशी ने पंतनगर परिसर में बेनी स्थित शमशान घाट से सम्बंधित निर्माण कार्यो को कराने,नारायण सिंह पुत्र श्री बचन सिंह निवासी नजीमाबाद ने आर्थिक साहयता ,मीना पत्नी राम अवतार निवासी चकोनी ने पुत्री के विवाह हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक साहयता दिए जाने की मांग की,
बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना अधिकाँश समस्याओं का निश्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष बची समस्याओं का निश्तारण हेतु सबको आश्वस्त किया इस संबंधित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और इसका हर हाल में निस्तारण किया जायेगा।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो. 8218474080