20.1 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

किच्छा विधानसभा में विकास की अगर कोई गारंटी है तो वो केवल मेरी- तिलक राज बेहड़

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता / अमन केसरी न्यूज़

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज अपने लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान 6 ग्रामों में नुक्कड़ सभाए की व ग्रामवावासियों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जिताने की अपील की |
बेहड़ ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि में आपके परिवार का हूँ और मेरा अधिकार बनता है आपसे वोट मांगने का, बेहड़ ने कहा किच्छा विधानसभा में विकास कराना मेरी जिम्मेदारी है और मेरे हाथ में किन्तु वोट देना का अधिकार सिर्फ आपके हाथ में है | देश भर में बड़े-बड़े नेता गारंटी दे रहे है लेकिन किच्छा विधानसभा में विकास की कोई गारंटी दे सकता है तो वो केवल तिलक राज बेहड़ दे सकता है | मैंने विपक्ष में रहते हुए भी बहुत से विकास कार्य कराये है | प्रकाश जोशी जी के बारे में तरह-तरह से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जबकि वो इसी लोकसभा के अंतगर्त कालाढूंगी के रहने वाले है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है | इसलिए कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर प्रकाश जोशी जी को विजय कराये |

विधायक बेहड़ प्रात: काल से अपनी विधानसभा के गाँवों में नुक्कड़ सभाओं को सम्भोधित करते है पांचवे तीसरे दिन उन्होंहे ग्राम सैजनी,लंका, मलसी ,प्रीतनगर,भमरोला और शिमला में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से ग्रामवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की व गांववासियों की समस्याओं को सुना |

इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,किन्नू शुक्ला,दलजीत सिंह,राजेन्द्र दास,सुरेश प्रधान,जियाउल रहमान,अजीत सचदेवा,अकील अहमद,तीरथ मुंजाल,गुरदास बांगा,यामीन अंसारी,गज्जन सिंह,कुलदीप सिंह,मोंटी सिंह,शोभित शर्मा,गुलशन मक्कड़,सरताज मलिक,जसबीर सिंह,बलविंदर सिंह,हामिद अली ,खुर्शीद मलिक,निर्मल सिंह,निशान सिंह,वीरेंद्र गंभीर, आदि लोग उपस्थित रहे |

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता / अमन केसरी न्यूज़

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज अपने लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान 6 ग्रामों में नुक्कड़ सभाए की व ग्रामवावासियों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जिताने की अपील की |
बेहड़ ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि में आपके परिवार का हूँ और मेरा अधिकार बनता है आपसे वोट मांगने का, बेहड़ ने कहा किच्छा विधानसभा में विकास कराना मेरी जिम्मेदारी है और मेरे हाथ में किन्तु वोट देना का अधिकार सिर्फ आपके हाथ में है | देश भर में बड़े-बड़े नेता गारंटी दे रहे है लेकिन किच्छा विधानसभा में विकास की कोई गारंटी दे सकता है तो वो केवल तिलक राज बेहड़ दे सकता है | मैंने विपक्ष में रहते हुए भी बहुत से विकास कार्य कराये है | प्रकाश जोशी जी के बारे में तरह-तरह से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जबकि वो इसी लोकसभा के अंतगर्त कालाढूंगी के रहने वाले है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है | इसलिए कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर प्रकाश जोशी जी को विजय कराये |

विधायक बेहड़ प्रात: काल से अपनी विधानसभा के गाँवों में नुक्कड़ सभाओं को सम्भोधित करते है पांचवे तीसरे दिन उन्होंहे ग्राम सैजनी,लंका, मलसी ,प्रीतनगर,भमरोला और शिमला में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से ग्रामवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की व गांववासियों की समस्याओं को सुना |

इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,किन्नू शुक्ला,दलजीत सिंह,राजेन्द्र दास,सुरेश प्रधान,जियाउल रहमान,अजीत सचदेवा,अकील अहमद,तीरथ मुंजाल,गुरदास बांगा,यामीन अंसारी,गज्जन सिंह,कुलदीप सिंह,मोंटी सिंह,शोभित शर्मा,गुलशन मक्कड़,सरताज मलिक,जसबीर सिंह,बलविंदर सिंह,हामिद अली ,खुर्शीद मलिक,निर्मल सिंह,निशान सिंह,वीरेंद्र गंभीर, आदि लोग उपस्थित रहे |

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article