मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- आज किच्छा विधानसभा में विकास कार्यो से संबंधित विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने आवास पर बैठके की और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु संबधित विभाग कों आदेशित किया.
इसी क्रम में विधायक बेहड़ ने सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय,हाई स्कूल, तथा इंटर कॉलेजों की वर्तमान स्थिति, भवनों की स्थिति, स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं की संख्या तथा प्रत्येक स्कूल में नियुक्त अध्यापको की संख्या तथा प्रत्येक स्कूलों की समस्याओं तथा उसके निस्तारण के विषय पर चर्चा की, तथा अधिकारियों को किच्छा विधानसभा में शिक्षा का स्तर बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया.इस दौरान शिक्षा अधिकारियों द्वारा विधायक बेहड़ के समक्ष एक विधानसभा के सरकारी स्कूलों से सम्बंधित एक बुकलेट भी प्रस्तुत की गयी इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह,बीआरसी समन्यवक कैलाश चन्द सक्सेना,दरऊ सीआरसी समन्यवक दीपक वर्मा,नारायणपुर सीआरसी समन्यवक व बंडिया अजीत मिश्रा,विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे |विधायक बेहड़ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पुरानी गल्ला मंडी किच्छा वार्ड नंबर 17 से गुजरने वाली गोला नदी पर पिचिंग के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किये जाने तथा लेफ्ट पाहा नहर पर 3 किलोमीटर कवरिंग के कराए जाने के प्रथम चरण का शीघ्र आँगनण तैयार कर शासन को भेजनें तथा सिचाई विभाग से सम्बंधित विधानसभा किच्छा के प्रस्तावित कार्यो को शीघ्र पूरा किये जाने हेतु आदेशित किया इस दौरान अधिशाषी अभियंता सिचाई विभाग प्रकाश चंद पाण्डेय उपस्थित रहे |
विधायक तिलक राज बेहड़ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नगला लालपुर मार्ग का कार्य प्रारंभ न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मलसा से कुरैय्या मार्ग का चौड़ीकरण तथा हॉट मिक्स का प्रथम चरण का आँगनण तैयार कर शासन को भेज दिया गया है | बेहड़ ने लालपुर नगला रोड पर जहाँ स्टोन क्रेशर स्थित है वहां से 1 किलोमीटर सड़क पर सीसी निर्माण कराए जाने तथा किच्छा विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 10 किलोमीटर सड़कों का हॉट मिक्स से निर्माण कराया जाना है जिसके जल्द ही निरीक्षण किए जाने हेतु आदेशित किया | इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण डोबरियाल जी,एई प्रकाश लाल तथा अवर अभियंता सचिन मौजूद रहे |
विधायक बेहड़ ने काहा कि वे किच्छा के विकास के प्रति अत्यधिक चिंतित है तथा सभी विभागों से सम्पर्क बनाये हुए है व समय समय पर जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने हेतु सम्बंधित विभागों के साथ बैठक कर आदेशित कर रहे है तथा किच्छा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी |
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो. 8218474080