मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- जनता संवाद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ ने जन समस्याएं सुनी और उनके तत्काल निदान का आश्वासन दिया। विधायक बेहड आवास विकास अपने कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनता संवाद के माध्यम से जनसंवाद किया। वहां तमाम लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
जिसमें क्षेत्र वासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन, बिजली के बिल, पानी , स्वास्थ्य , राशन कार्ड तथा आर्थिक मदद से सम्बंधित तमाम समस्याएं उनके सामने रखी। विधायक बेहड़ ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया इस संबंधित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और इसका हर हाल में निस्तारण किया जायेगा.
इस दौरान रेहान अली टीचर कॉलोनी सड़क निर्माण हेतु, नितुल पुत्र विनोद सुंदर कॉलोनी नारायणपुर निवासी ने इलाज हेतु, रामायण प्रसाद गंगापुर पाटिया में ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु,श्रीमती नैना देवी पत्नी प्यारेलाल निवासी हाथी खाना वार्ड नंबर 17 पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक मदद, वार्ड नंबर 3 से मुर्तजा अंसारी पुत्र के इलाज हेतु,वार्ड न -5 बंडिया से मोरवती ने आर्थिक मदद दिए जाने तथा जयंती देवी ने पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने तथा ग्राम प्रतापपुर से गीता देवी ने राशन कार्ड बनाये जाने का आग्रह किया | विधायक तिलक राज बेहड़ ने उपखंड अधिकारी विधुत विभाग तथा अवर अभियंता विधुत विभाग को मौके पर प्रतापपुर कोटा नारायणपुर सुन्दर कॉलोनी की विधुत समस्याओं से अवगत कराया तथा जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश किया तथा अधिकाँश समस्याओं का निश्तारण मौके पर ही किया |खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080