17.3 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

रावण हनुमान का हुआ भीषण संवाद, हनुमान ने जला दी लंका सारी

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/ अमन केसरी न्यूज

रुद्रपुर :- श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के ग्यारवें दिन प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ,अधिवक्ता डी पी यादव एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया

सुरेश परिहार ने श्री राम चर्चा करते हुए कहा कि राम नाम से सारे बेड़े पार होते हैं, हमें हमेशा प्रभु का सिमरन करना चाहिए एवं प्रभु इच्छा में ही प्रसन्न रहना चाहिए

भारत भूषण चुघ ने प्रभु श्री राम जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि राम जी ने पूरा जीवन मर्यादा में रहकर जिया,जीवन में कभी भी मर्यादा का उलंघन नही किया, हम भी प्रभु राम जी के आदर्शों पर चलकर उत्तम जीवन जी सकते हैं

डी पी यादव ने भी प्रभु श्री राम जी के जीवन पर प्रकाश डाला,उन्होंने प्रभु श्री राम जी के चरित्र से सीखने और प्रभु का सिमरन करने का आह्वाहन किया

श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया एवं उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

रामलीला के मंचन में रावण हनुमान संवाद,लंका दहन,विभीषण का निष्कासन,कुंभकरण को उठाना एवं कुंभकरण रावण संवाद तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण की भूमिका अतुल बांगा,हनुमान सन्नी कक्कड़,मेघनाद चेतन खनिजों,विभीषण विशाल गुंबर,कुंभकरण की भूमिका अनिल अरोरा “टीटू” ने निभाई, मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/ अमन केसरी न्यूज

रुद्रपुर :- श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के ग्यारवें दिन प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ,अधिवक्ता डी पी यादव एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया

सुरेश परिहार ने श्री राम चर्चा करते हुए कहा कि राम नाम से सारे बेड़े पार होते हैं, हमें हमेशा प्रभु का सिमरन करना चाहिए एवं प्रभु इच्छा में ही प्रसन्न रहना चाहिए

भारत भूषण चुघ ने प्रभु श्री राम जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि राम जी ने पूरा जीवन मर्यादा में रहकर जिया,जीवन में कभी भी मर्यादा का उलंघन नही किया, हम भी प्रभु राम जी के आदर्शों पर चलकर उत्तम जीवन जी सकते हैं

डी पी यादव ने भी प्रभु श्री राम जी के जीवन पर प्रकाश डाला,उन्होंने प्रभु श्री राम जी के चरित्र से सीखने और प्रभु का सिमरन करने का आह्वाहन किया

श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया एवं उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

रामलीला के मंचन में रावण हनुमान संवाद,लंका दहन,विभीषण का निष्कासन,कुंभकरण को उठाना एवं कुंभकरण रावण संवाद तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण की भूमिका अतुल बांगा,हनुमान सन्नी कक्कड़,मेघनाद चेतन खनिजों,विभीषण विशाल गुंबर,कुंभकरण की भूमिका अनिल अरोरा “टीटू” ने निभाई, मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article