अनेकों सामाजिक शिष्टमंडल मिलने पहुंचे यात्रा पथ पर, किया भव्य स्वागत
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- रुद्रपुर से लेकर अयोध्या धाम तक की पैदल यात्रा पर निकले नगर के समाजसेवी सुशील गाबा को जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। जहां एक और पूरा सोशल मीडिया उनके समर्थन व उनका आशीर्वाद रूपी पोस्टों से भर उठा है तो वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर से दर्जनों लोगों ने भी उनकी यात्रा पथ पर पहुंचकर हौसला अफजाई करते हुए उत्साहवर्धन किया और यात्रा की सफलता के लिए कामना की।
ज्ञातव्य है कि रुद्रपुर के युवा एवम ऊर्जावान समाजसेवी सुशील गाबा जहां एक और अपनी समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध है तो वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया जाता है । श्री गाबा उत्तराखंड के प्रथम पैदल यात्री के रूप में श्री राम अयोध्या को रवाना हो गए हैं। तकरीबन 475 किलोमीटर की यह दूरी उनको एक पखवाड़ा लगेगा श्री गाबा के इस साहसिक यात्रा से रुद्रपुर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में जनता के प्रति बहुत उत्साह जाग गया है । उनके पक्ष में फेसबुक व इंस्टाग्राम में सैकड़ो की संख्या में रोजाना पोस्ट डाली जा रही है और उनकी यात्रा के लाइव प्रसारण एवम रील्स को भी लोग बहुत रुचि से देखते हुए जय श्री राम के नारे के साथ अपना आशीर्वाद व सहयोग तथा प्यार भी दे रहे हैं।
दूसरी और नगर के दर्जनो लोगों ने श्री गाबा से उनके यात्रा पथ पर जाकर मुलाकात की और उन्हें पूरा आशीर्वाद दिया। प्रथम दिवस सबसे पहले जहां लालपुर में श्री गाबा का जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना, बलजीत गाबा, राज गगनेजा, कमल चिलाना समेत दर्जनों क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया, तो वही किच्छा टोल के पास अधिवक्ता मनीष मित्तल ने सपरिवार पहुंचकर स्वागत किया। किच्छा में समाजसेवी अक्षय बाबा ने श्री गाबा के एवं उनकी पूरी टीम के रहने की निशुल्क व्यवस्था करवाई । थोड़ा आगे बढ़ते ही पुलभट्टा में अमित दास, जीत सिंह गाबा मिलने पहुंचे। बहेड़ी में समाजसेवी पवन कुमार ने अपने साथियों सहित श्री गाबा का जोरदार स्वागत किया, तो वहीं रुद्रपुर के समाजसेवी मानस जायसवाल एवं मनोज मदान ने श्री गाबा को राम ध्वज देकर एवं माल्यार्पण कर श्री गाबा का जोरदार स्वागत किया ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
राम लाल अयोध्या तक के सफर पर पैदल निकले पदयात्री सुशील गाबा के रंग में रंगा सोशल मीडिया, सैकड़ों पोस्ट से किया जा रहा उत्साहवर्धन
अनेकों सामाजिक शिष्टमंडल मिलने पहुंचे यात्रा पथ पर, किया भव्य स्वागत
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- रुद्रपुर से लेकर अयोध्या धाम तक की पैदल यात्रा पर निकले नगर के समाजसेवी सुशील गाबा को जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। जहां एक और पूरा सोशल मीडिया उनके समर्थन व उनका आशीर्वाद रूपी पोस्टों से भर उठा है तो वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर से दर्जनों लोगों ने भी उनकी यात्रा पथ पर पहुंचकर हौसला अफजाई करते हुए उत्साहवर्धन किया और यात्रा की सफलता के लिए कामना की।
ज्ञातव्य है कि रुद्रपुर के युवा एवम ऊर्जावान समाजसेवी सुशील गाबा जहां एक और अपनी समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध है तो वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया जाता है । श्री गाबा उत्तराखंड के प्रथम पैदल यात्री के रूप में श्री राम अयोध्या को रवाना हो गए हैं। तकरीबन 475 किलोमीटर की यह दूरी उनको एक पखवाड़ा लगेगा श्री गाबा के इस साहसिक यात्रा से रुद्रपुर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में जनता के प्रति बहुत उत्साह जाग गया है । उनके पक्ष में फेसबुक व इंस्टाग्राम में सैकड़ो की संख्या में रोजाना पोस्ट डाली जा रही है और उनकी यात्रा के लाइव प्रसारण एवम रील्स को भी लोग बहुत रुचि से देखते हुए जय श्री राम के नारे के साथ अपना आशीर्वाद व सहयोग तथा प्यार भी दे रहे हैं।
दूसरी और नगर के दर्जनो लोगों ने श्री गाबा से उनके यात्रा पथ पर जाकर मुलाकात की और उन्हें पूरा आशीर्वाद दिया। प्रथम दिवस सबसे पहले जहां लालपुर में श्री गाबा का जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना, बलजीत गाबा, राज गगनेजा, कमल चिलाना समेत दर्जनों क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया, तो वही किच्छा टोल के पास अधिवक्ता मनीष मित्तल ने सपरिवार पहुंचकर स्वागत किया। किच्छा में समाजसेवी अक्षय बाबा ने श्री गाबा के एवं उनकी पूरी टीम के रहने की निशुल्क व्यवस्था करवाई । थोड़ा आगे बढ़ते ही पुलभट्टा में अमित दास, जीत सिंह गाबा मिलने पहुंचे। बहेड़ी में समाजसेवी पवन कुमार ने अपने साथियों सहित श्री गाबा का जोरदार स्वागत किया, तो वहीं रुद्रपुर के समाजसेवी मानस जायसवाल एवं मनोज मदान ने श्री गाबा को राम ध्वज देकर एवं माल्यार्पण कर श्री गाबा का जोरदार स्वागत किया ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080