मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- रुद्रपुर स्थित गांधी पार्क के खुरदुर्ग होने की संभावना को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा एवं कांग्रेस कमेटी केके पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एकजुट होकर जिला अधिकारी उधम सिंह नगर को आज एक ज्ञापन सौंपा
कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी को अवगत कराया कि जिला मुख्यालय रूद्रपुर स्थित शहर के सबसे बड़े पार्क गांधी पार्क को अन्यत्र स्थानांतरित कर यहां पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। रूद्रपुर का गांधी पार्क जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से एकमात्र सबसे बड़ी विरासत है। महात्मा गांधी के नाम से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्मारक आदि बनाये गये हैं लेकिन रूद्रपुर में उनके नाम से बनी इस विरासत को खुर्द बुर्द किया जा रहा है।
महात्मा गांधी के नाम पर बने इस पार्क से शहर के हजारों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुयी है। यहां पर दशकों से सामाजिक, धार्मिक और व्यवसायिक आयोजन के साथ साथ समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होता रहा है। सुबह शाम शहर के लोगों के लिए टहलने के लिए भी यह एकमात्र पार्क है। बड़ी संख्या में सुबह यहां पर लोग टहलने के लिए आते हैं। शहर की कई खेल प्रतिभाएं इसी पार्क में अभ्यास करके जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। शहर के अंदर कोई भी इतना बड़ा स्थान नहीं है जहां पर लोग धार्मिक सामाजिक एवं अन्य आयोजन कर सकें। समय समय पर सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन का भी यह केन्द्र रहा है। वर्तमान में गांधी जी के साथ साथ देश की अन्य महान विभूतियों की मूर्तियां भी इसी पार्क में स्थापित हैं। जिनकी स्मृति में समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन भी इसी पार्क में होता है।
आपदा के समय भी गांधी पार्क की उपयोगिता सिद्ध होती रही है। भविष्य में भूकंप, बाढ़ जैसी आपदा के समय में कभी भी शहर के बीच गांधी पार्क की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में इस पार्क को खुर्द बुर्द कर यहां पर कंक्रीट का जंगल बनाया जाना शहर की जनता के साथ सरासर अन्याय है। अतः गांधी पार्क को खुर्द होने से बचाया जाए अन्यथा इस पार्क को खुर्द बुर्द किया गया तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए विरोध में वृहद आंदोलन चलाने को मजबूर होगी।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080