सुशील चौहान/अमन केसरी न्यूज़
लखनऊ :- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के प्रतिनिधि एम एल सी गुड्डू त्रिपाठी ने मां भगवती के जागरण एवम् अमेजिंग टॉवर का विधिवत् शुभारंभ किया। शहीद पथ रोड पर स्थिति अमेजिंग टॉवर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी बेकरी एवम् फास्ट फूड कॉर्नर का शुभांरभ करने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवम् एम एल सी गुड्डू त्रिपाठी का हेमंत सिंह,प्रदीप सिंह व सुशील चौहान ने पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गुड्डू त्रिपाठी ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी बेकरी एवम् फास्ट फूड कॉर्नर का फीता काटकर शुभांरभ किया ।इस दौरान अमेजिंग टॉवर के स्वामी हेमंत सिंह ने बताया कि हमारे श्री गुरू गोविन्द सिंह जी बेकरी एवम् फास्ट फूड कॉर्नर पर ग्राहकों की मांग का विषेश ध्यान रखा गया है हमारे यहां बेकरी के समस्त तरह के समान एवम् फास्ट फूड की सभी वैरायटी उपलब्ध रहेंगी।ग्राहकों की सुविधाओ का ध्यान रखा गया है । एम एल सी गुड्डू त्रिपाठी ने हेमंत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी बेकरी एवम् फास्ट फ़ूड कॉर्नर खुलने से यहां के लोगो को काफी फायदा होगा अब उनको उच्च क्वालिटी का सामान किफायती कीमत पर उनके घर के पास ही मिल सकेगा इस दौरान गुड्डू त्रिपाठी ने मां भगवती जागरण का भी विधिवत सुभारंभ किया इस मौके पर राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि,अनिल यादव,कुंदन,गणेश,मेधा त्रिपाठी, स्वेता तिवारी,अनीश ,अमित चौहान,दानू,सुरूर सिंह, सिद्धांत सिंह,अजय सिंह चौहान,शशांक सिंह,दिनेश चंद कटियार,संजय श्रीवास्तव,सोनू,तरुण,भानु चौहान,अरविंद प्रताप सिंह, तरुण लखमणि,सुरजीत सिंह , अभिमन्यु सिंह आर्यन सिंह,इशानी,जावेद,अंजू सिंह,मंजू सिंह,रंजना सिंह,रचना चौहान,मेघा चौहान,प्रीति चौहान,आदि लोग मोजूद थे।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के प्रतिनिधि एम एल सी गुड्डू त्रिपाठी ने मां भगवती के जागरण एवम् अमेजिंग टॉवर का विधिवत् शुभारंभ किया

सुशील चौहान/अमन केसरी न्यूज़
लखनऊ :- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के प्रतिनिधि एम एल सी गुड्डू त्रिपाठी ने मां भगवती के जागरण एवम् अमेजिंग टॉवर का विधिवत् शुभारंभ किया। शहीद पथ रोड पर स्थिति अमेजिंग टॉवर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी बेकरी एवम् फास्ट फूड कॉर्नर का शुभांरभ करने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवम् एम एल सी गुड्डू त्रिपाठी का हेमंत सिंह,प्रदीप सिंह व सुशील चौहान ने पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गुड्डू त्रिपाठी ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी बेकरी एवम् फास्ट फूड कॉर्नर का फीता काटकर शुभांरभ किया ।इस दौरान अमेजिंग टॉवर के स्वामी हेमंत सिंह ने बताया कि हमारे श्री गुरू गोविन्द सिंह जी बेकरी एवम् फास्ट फूड कॉर्नर पर ग्राहकों की मांग का विषेश ध्यान रखा गया है हमारे यहां बेकरी के समस्त तरह के समान एवम् फास्ट फूड की सभी वैरायटी उपलब्ध रहेंगी।ग्राहकों की सुविधाओ का ध्यान रखा गया है । एम एल सी गुड्डू त्रिपाठी ने हेमंत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी बेकरी एवम् फास्ट फ़ूड कॉर्नर खुलने से यहां के लोगो को काफी फायदा होगा अब उनको उच्च क्वालिटी का सामान किफायती कीमत पर उनके घर के पास ही मिल सकेगा इस दौरान गुड्डू त्रिपाठी ने मां भगवती जागरण का भी विधिवत सुभारंभ किया इस मौके पर राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि,अनिल यादव,कुंदन,गणेश,मेधा त्रिपाठी, स्वेता तिवारी,अनीश ,अमित चौहान,दानू,सुरूर सिंह, सिद्धांत सिंह,अजय सिंह चौहान,शशांक सिंह,दिनेश चंद कटियार,संजय श्रीवास्तव,सोनू,तरुण,भानु चौहान,अरविंद प्रताप सिंह, तरुण लखमणि,सुरजीत सिंह , अभिमन्यु सिंह आर्यन सिंह,इशानी,जावेद,अंजू सिंह,मंजू सिंह,रंजना सिंह,रचना चौहान,मेघा चौहान,प्रीति चौहान,आदि लोग मोजूद थे।