मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
ऊधम सिंह नगर :- अंतरराष्ट्रीय महिला किसान दिवस को लेकर एक्शन एड संस्था द्वारा तहसील गदरपुर के बुक्सा जनजातीय चरणपुर हरिपुरा गॉव के समुदाय में हस्ताक्षर अभियान चला कर जागरूकता अभियान में महिलायें अपने को अबला न समझें उन्हें सबला बनकर अपने अधिकार लेने होंगें इसके लिए समाज व परिवार को भी जागरूक होना होगा अन्तर्राष्ट्रीय महिला किसान दिवस पखवाड़े मे जुड़ी महिला किसानों ने इसे गांव स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक उत्साह से हस्ताक्षर अभियान में चर्चा किया गया जैसे पूरे देश में खेती व जंगल में लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं। लेकिन किसान का दर्जा क्यों नही ??
महिला किसान की मान्यता व पहचान को लेकर संवाद चला रही हैं। भूमिहीन महिला किसानों को सरकारी भूमि पर पट्टे आवंटित किए जाएं।इन तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई
जागरूकता अभियान के दौरान कमला देवी,राधा,देवकी रजनी बिमला श्यामा पुष्पा, लक्ष्मी ,सोमवती, प्रिय गीता सुमलो देवी, इंद्रा ,प्रेमा, ललिता शिवानी मंजू , रेवा देवी, शांति देवी ,पार्वती देवी रामवती रामवती देवी बिरा कुसुम धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080
किसान महिलाओं को जमीन पर मालिकाना हक मिले
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
ऊधम सिंह नगर :- अंतरराष्ट्रीय महिला किसान दिवस को लेकर एक्शन एड संस्था द्वारा तहसील गदरपुर के बुक्सा जनजातीय चरणपुर हरिपुरा गॉव के समुदाय में हस्ताक्षर अभियान चला कर जागरूकता अभियान में महिलायें अपने को अबला न समझें उन्हें सबला बनकर अपने अधिकार लेने होंगें इसके लिए समाज व परिवार को भी जागरूक होना होगा अन्तर्राष्ट्रीय महिला किसान दिवस पखवाड़े मे जुड़ी महिला किसानों ने इसे गांव स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक उत्साह से हस्ताक्षर अभियान में चर्चा किया गया जैसे पूरे देश में खेती व जंगल में लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं। लेकिन किसान का दर्जा क्यों नही ??
महिला किसान की मान्यता व पहचान को लेकर संवाद चला रही हैं। भूमिहीन महिला किसानों को सरकारी भूमि पर पट्टे आवंटित किए जाएं।इन तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई
जागरूकता अभियान के दौरान कमला देवी,राधा,देवकी रजनी बिमला श्यामा पुष्पा, लक्ष्मी ,सोमवती, प्रिय गीता सुमलो देवी, इंद्रा ,प्रेमा, ललिता शिवानी मंजू , रेवा देवी, शांति देवी ,पार्वती देवी रामवती रामवती देवी बिरा कुसुम धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080