मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर। मुख्य डाकघर में डाक कम्युनिटी डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ग्राहकों एवं कर्मचारियों को डाकघर में चल रही जन उपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह ने किया।
मेयर रामपाल सिंह ने भारत सरकार व डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की एवं लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में अब डाक सेवाएं भी हाईटैक होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के अभियान को डाक विभाग भी साकार कर रहा है। अब डाक विभाग में नई सेवाओं का समावेश होने से जन सामान्य को इसका लाभ मिलेगा और इससे नया बदलाव आयेगा।
इस अवसर पर प्रबंधक इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक रूद्रपुर गोविंद सिंह तोमर ने वित्तीय समावेश डिजिटल लेन देन, आधार के माध्यम से किसी भी खाते से भुगतान सम्बंधी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डाक विभाग अपनी सारी योजनाओं का विस्तार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व डाकिया के माध्यम से घर घर तक जाकर पहुंचाने का कार्य कर रहा है। हर सुविधा डाकघर अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। मोबाईल रिचार्ज करना है या फिर बिजली बिल जमा करना हो। खातों से पैसे का ट्रांसफर भी कर सकते है। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का नेटवर्क बहुत ज्यादा है। डाक सामुदायिक विकास एक ऐसी योजना भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है जिसमें जन सहभागिता के माध्यम से आर्थिक परिवर्तन के साथ सामाजिक बदलाव लाना ही इसका मूल मंत्र है
कार्यक्रम का संचालन राहुल पंत ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पोस्टमाटर कुन्दन लाल ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से योजनाओं को सफल बनाने और अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आहवान किया।
इस अवसर पर अतिथि गण पार्षद आयुष तनेजा, भुवन गुप्ता, सुरेश विश्वास, एवं विभागीय कर्मचारी संदीप राना,राहुल पंत , सी.पी सिंह, राजेश आर्या, रवि मेहरा, मोहम्मद नईम,रुचि,दिया, भानु तिवारी, गौतम कांजीलाल , वेदप्रकाश,सौरभ आदि सम्मलित रहे ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080