मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- दिनांक 26 सितंबर 2022 को सीएनजी टेंपो यूनियन रुद्रपुर के 1 साल पूरा होने पर प्रथम वार्षिक सम्मेलन किया गया। यह सम्मेलन गगन ज्योति बारात घर, रुद्रपुर में संपन्न हुआ। उसमें तमाम सामाजिक व क्रांतिकरी संगठनों के प्रतिनिधियों,ट्रेड यूनियन के नेताओं व पत्रकार बंधुओं आदि ने भागीदारी की। सम्मेलन स्थल पर विगत 1 साल के दौरान हुए कार्यक्रमों का लेखा जोखा रखा गया और आने वाले समय के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। सभा का संचालन यूनियन के सलाहकार दिनेश चन्द्र भट्ट ने किया।
प्रथम वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष्य में हुई सभा में वक्ताओं ने बात की कि cng टेम्पो सरकार की जीरो पॉल्यूशन की नीति के तहत यातायात व्यवस्था के लिए व्यवहार में उतारा गया है। पर्यावरण को हो रहे खतरों को देखते हुए सरकार की यह नीति सही भी है। परंतु पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल होने के बावजूद भी cng टेम्पो चालकों हेतु स्थानीय स्तर पर सुविधाओं का अभाव है। सभा स्थल पर लोगों ने एक स्वर में मांग की कि
1)- cng टेम्पो चालकों हेतु जगह निर्धारित कर टेम्पो स्टेण्ड बनवाया जाए।
2)- cng टेम्पो हेतु परमिट जोकि 4 किलोमीटर निर्धारित है को बढ़ाकर 16 किलोमीटर किया जाए।
3)- cng टेम्पो चालकों से अवैध वसूली बंद करवाई जाए।
।टैंपो यूनियन के अध्यक्ष श्री सुब्रत कुमार विश्वास जी ने टैंपो यूनियनों द्वारा विगत एक वर्ष के दौरान टैंपो चालकों के हित में यूनियन द्वारा किये गए कार्यों का जोशीले अंदाज में विवरण प्रस्तुत किया ।और बताया कि यूनियन पिछले एक साल के दौरान किन उतार चढ़ावों से होकर गुजरी ।और किस तरह से ताकतवर लोगों व अवैध वसूली करने वाले गुंडा तत्वों के खिलाफ संघर्ष करती रही ।उन्होंने सभी ऑटो चालकों से धर्म -जाती ,महिला-पुरूष ,क्षेत्र आदि के नाम पर की जा रही बंटवारे की राजनीति से सावधान रहने की अपील की ।और कहा कि इंसानियत व प्यार मुहब्बत से बड़ा धर्म इस दुनिया कोई भी नहीं है ।इसलिए हमेशा ऐसे कार्य करने चाहिए जो कि इंसानियत व मानवता हित में हो । सम्मेलन में नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। जिसमें अध्यक्ष के पद पर सुब्रत कुमार विस्वास,उपाध्यक्ष के पद पर इंद्रपाल, सचिव पद पर रमेश, उपसचिव पद पर गजेंद्र, कोषाध्यक्ष पद पर कृपाल, सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर राहुल मण्डल, मीडिया प्रभारी के पद पर विक्की विस्वास/ अरविन्द, संगठन मंत्री के पद पर लखन, मंत्री पद पर आशुतोष, संगठन सलाहकार के पद पर दिनेश चंद्र भट्ट, संरक्षक पद पर तापस विस्वास को सर्वसम्मति से चुना गया। *सभा में इन्क़लाबी मजदूर केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नए पदाधिकारियों को सामुहिक रूप से शपथ दिलाई गई कि वह अपने पदाधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करें ,और हमेशा टेंपो यूनियन ,टैंपो चालक भाइयों और समाज में भाईचारा बनाने के हरसंभव कोशिश करेंगे ।यूनियन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और यूनियन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने को तत्पर रहेंगे ।और समाज में टैंपो चालकों और आम जनता को हिन्दू -मुसलमान ,जाति -धर्म-क्षेत्र के नाम पर बटवारा करने वाली ताकतों व राजनीति का पुरजोर विरोध करेंगे ।और टेम्पो चालकों व आम जनता के हितों में काम करने की शपथ दिलाई।सभा में भागीदार साथियों में टैंपो CNG टैंपो यूनियन के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुब्रत कुमार विश्वास ,इंकलाबी मजदूर केंद्र से कैलाश ,क्रांतिकारी लोग अधिकार संगठन से श्री शिव देव सिंह इंटरार्क मज़दूर संगठन के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मजदूर सहयोग केंद्र से विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर चक्रवर्ती, किरण पांडे विस्वास, युवा वकील विश्वजीत मंडल , आकाश,इरफान, इंद्रपाल गजेंद्र, छोटेलाल,आदित्य समेत अनेक टैंपो चालक मौजूद रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
- मो .8218474080
रुद्रपुर टेम्पो यूनियन क्या हुआ गठन पुनः भरी समर्थन से अध्यक्ष बने सुब्रत कुमार विश्वास
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- दिनांक 26 सितंबर 2022 को सीएनजी टेंपो यूनियन रुद्रपुर के 1 साल पूरा होने पर प्रथम वार्षिक सम्मेलन किया गया। यह सम्मेलन गगन ज्योति बारात घर, रुद्रपुर में संपन्न हुआ। उसमें तमाम सामाजिक व क्रांतिकरी संगठनों के प्रतिनिधियों,ट्रेड यूनियन के नेताओं व पत्रकार बंधुओं आदि ने भागीदारी की। सम्मेलन स्थल पर विगत 1 साल के दौरान हुए कार्यक्रमों का लेखा जोखा रखा गया और आने वाले समय के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। सभा का संचालन यूनियन के सलाहकार दिनेश चन्द्र भट्ट ने किया।
प्रथम वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष्य में हुई सभा में वक्ताओं ने बात की कि cng टेम्पो सरकार की जीरो पॉल्यूशन की नीति के तहत यातायात व्यवस्था के लिए व्यवहार में उतारा गया है। पर्यावरण को हो रहे खतरों को देखते हुए सरकार की यह नीति सही भी है। परंतु पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल होने के बावजूद भी cng टेम्पो चालकों हेतु स्थानीय स्तर पर सुविधाओं का अभाव है। सभा स्थल पर लोगों ने एक स्वर में मांग की कि
1)- cng टेम्पो चालकों हेतु जगह निर्धारित कर टेम्पो स्टेण्ड बनवाया जाए।
2)- cng टेम्पो हेतु परमिट जोकि 4 किलोमीटर निर्धारित है को बढ़ाकर 16 किलोमीटर किया जाए।
3)- cng टेम्पो चालकों से अवैध वसूली बंद करवाई जाए।
।टैंपो यूनियन के अध्यक्ष श्री सुब्रत कुमार विश्वास जी ने टैंपो यूनियनों द्वारा विगत एक वर्ष के दौरान टैंपो चालकों के हित में यूनियन द्वारा किये गए कार्यों का जोशीले अंदाज में विवरण प्रस्तुत किया ।और बताया कि यूनियन पिछले एक साल के दौरान किन उतार चढ़ावों से होकर गुजरी ।और किस तरह से ताकतवर लोगों व अवैध वसूली करने वाले गुंडा तत्वों के खिलाफ संघर्ष करती रही ।उन्होंने सभी ऑटो चालकों से धर्म -जाती ,महिला-पुरूष ,क्षेत्र आदि के नाम पर की जा रही बंटवारे की राजनीति से सावधान रहने की अपील की ।और कहा कि इंसानियत व प्यार मुहब्बत से बड़ा धर्म इस दुनिया कोई भी नहीं है ।इसलिए हमेशा ऐसे कार्य करने चाहिए जो कि इंसानियत व मानवता हित में हो । सम्मेलन में नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। जिसमें अध्यक्ष के पद पर सुब्रत कुमार विस्वास,उपाध्यक्ष के पद पर इंद्रपाल, सचिव पद पर रमेश, उपसचिव पद पर गजेंद्र, कोषाध्यक्ष पद पर कृपाल, सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर राहुल मण्डल, मीडिया प्रभारी के पद पर विक्की विस्वास/ अरविन्द, संगठन मंत्री के पद पर लखन, मंत्री पद पर आशुतोष, संगठन सलाहकार के पद पर दिनेश चंद्र भट्ट, संरक्षक पद पर तापस विस्वास को सर्वसम्मति से चुना गया। *सभा में इन्क़लाबी मजदूर केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नए पदाधिकारियों को सामुहिक रूप से शपथ दिलाई गई कि वह अपने पदाधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करें ,और हमेशा टेंपो यूनियन ,टैंपो चालक भाइयों और समाज में भाईचारा बनाने के हरसंभव कोशिश करेंगे ।यूनियन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और यूनियन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने को तत्पर रहेंगे ।और समाज में टैंपो चालकों और आम जनता को हिन्दू -मुसलमान ,जाति -धर्म-क्षेत्र के नाम पर बटवारा करने वाली ताकतों व राजनीति का पुरजोर विरोध करेंगे ।और टेम्पो चालकों व आम जनता के हितों में काम करने की शपथ दिलाई।सभा में भागीदार साथियों में टैंपो CNG टैंपो यूनियन के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुब्रत कुमार विश्वास ,इंकलाबी मजदूर केंद्र से कैलाश ,क्रांतिकारी लोग अधिकार संगठन से श्री शिव देव सिंह इंटरार्क मज़दूर संगठन के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मजदूर सहयोग केंद्र से विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर चक्रवर्ती, किरण पांडे विस्वास, युवा वकील विश्वजीत मंडल , आकाश,इरफान, इंद्रपाल गजेंद्र, छोटेलाल,आदित्य समेत अनेक टैंपो चालक मौजूद रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
- मो .8218474080