21.1 C
Rudrapur
Sunday, January 12, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

लखनऊ में विधान परिषद सभापति मानवेंद्र ने किया होम कांसेप्ट शोरूम का शुभारंभ

spot_imgspot_imgspot_img

 

सुशील चौहान/अमन केसरी न्यूज़

लखनऊ :-  विधान परिषद सभापति मानवेन्द्र सिंह ने आज ट्रांसपोर्टनगर में होम कॉन्सेप्ट शोरूम का फीता काटकर शुभांरभ किया।इस दौरान शोरुम स्वामी प्रदीप चौहान,अमित चौहान,अशोक शिवम्, मनोज तकियार ने बुके देकर स्वागत किया शोरुम स्वामी ने बताया कि हमारे यहां एक ही छत के नीचे ग्राहकों को गद्दे , डबल बेड ,सिंगल बेड, सोफे , फैंसी कुर्सियां, डाइनिंग टेबल, सहित हर तरह का फर्नीचर उचित दरों पर उपलब्ध मिलेगा । मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के समय हर व्यक्ति ज्यादा भाग दौड़ न कर एक जगह से ही समान लेना उचित समझता है ऐसे में जब ग्राहकों को एक ही छत के नीचे समस्त प्रकार का फर्नीचर उपलब्ध मिलेगा तो वह इधर उधर भागदौड़ न करके एक जगह से ही लेना पसंद करेगा उन्होंने शोरूम स्वामियों को बधाई दी।इस दौरान प्रदीप सिंह अमित चौहान अशोक शिवम मनोज तकियार,हेमंत सिंह,दिनेश चंद कटियार,आनंद शंकर राव,संजय श्रीवास्तव,योगेश रावल,सुतिश्चम ,प्रभाकर,रिंकु,सुशील चौहान,विनोद पांडेय,एस के शुक्ला,अजय चौहान,संजय चौहान,देव नारायण सिंह,गोविंद सिंह,अमर सिंह,महेंद्र सिंह,तरुण, विकास खत्री,अनिल यादव,अनिल सिंह, सी पी मौर्य,पी गंगवार, शिवेन्द्र, आशीष,प्रभात,रमेश चन्द्र,महावीर सिंह,केशव मौर्य,डॉक्टर सतीश चन्द्र,ड्यूरोफैक्स वाइस प्रेसिडेंट अमित फूटाने ,अशोक सिंह,कुलदीप सिंह,रंजना सिंह,प्रीति सिंह,अंजू सिंह,सरिता सिंह, सृष्टि सिंह,सीमा सिंह,कुसुम कटियार,नेहा सिंह,मंजू सिंह,रीमा सिंह,मानसी,सुहाना, प्रिया,मालती,कनक, कीर्ति,डोली,अनामिका,रश्मि,आदि तमाम लोग मोजूद थे।

spot_imgspot_img

 

सुशील चौहान/अमन केसरी न्यूज़

लखनऊ :-  विधान परिषद सभापति मानवेन्द्र सिंह ने आज ट्रांसपोर्टनगर में होम कॉन्सेप्ट शोरूम का फीता काटकर शुभांरभ किया।इस दौरान शोरुम स्वामी प्रदीप चौहान,अमित चौहान,अशोक शिवम्, मनोज तकियार ने बुके देकर स्वागत किया शोरुम स्वामी ने बताया कि हमारे यहां एक ही छत के नीचे ग्राहकों को गद्दे , डबल बेड ,सिंगल बेड, सोफे , फैंसी कुर्सियां, डाइनिंग टेबल, सहित हर तरह का फर्नीचर उचित दरों पर उपलब्ध मिलेगा । मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के समय हर व्यक्ति ज्यादा भाग दौड़ न कर एक जगह से ही समान लेना उचित समझता है ऐसे में जब ग्राहकों को एक ही छत के नीचे समस्त प्रकार का फर्नीचर उपलब्ध मिलेगा तो वह इधर उधर भागदौड़ न करके एक जगह से ही लेना पसंद करेगा उन्होंने शोरूम स्वामियों को बधाई दी।इस दौरान प्रदीप सिंह अमित चौहान अशोक शिवम मनोज तकियार,हेमंत सिंह,दिनेश चंद कटियार,आनंद शंकर राव,संजय श्रीवास्तव,योगेश रावल,सुतिश्चम ,प्रभाकर,रिंकु,सुशील चौहान,विनोद पांडेय,एस के शुक्ला,अजय चौहान,संजय चौहान,देव नारायण सिंह,गोविंद सिंह,अमर सिंह,महेंद्र सिंह,तरुण, विकास खत्री,अनिल यादव,अनिल सिंह, सी पी मौर्य,पी गंगवार, शिवेन्द्र, आशीष,प्रभात,रमेश चन्द्र,महावीर सिंह,केशव मौर्य,डॉक्टर सतीश चन्द्र,ड्यूरोफैक्स वाइस प्रेसिडेंट अमित फूटाने ,अशोक सिंह,कुलदीप सिंह,रंजना सिंह,प्रीति सिंह,अंजू सिंह,सरिता सिंह, सृष्टि सिंह,सीमा सिंह,कुसुम कटियार,नेहा सिंह,मंजू सिंह,रीमा सिंह,मानसी,सुहाना, प्रिया,मालती,कनक, कीर्ति,डोली,अनामिका,रश्मि,आदि तमाम लोग मोजूद थे।

More articles

Latest article