मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
उधम सिंह नगर:-अत्यधिक वर्षा होने के कारण सिंचाई विभाग ने महत्वपूर्ण बाढ़ चेतावनी भरा पत्र जारी किया है बौर जलाशय के जल ग्रहण क्षेत्र में जलाशय का जलस्तर मानक से अधिक होने के कारण अभी तक 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है सहायक अभियंता चतुर्थ सिंचाई विभाग ने बताया कि जलाशय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बौर जलाशय से बौर नदी में अगले 24 घंटे में कभी भी लगभग 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है साथ ही सहायक अभियंता चतुर्थ ने यह भी बताया कि बौर नदी में छोड़े गए 2000 कि क्यूसेक पानी से रामपुर तक किसी भी प्रकार की हानि होने की कोई संभावना नहीं है
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080