मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर CKG कृषांक विहार फुलसूंगा रुद्रपुर में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान दिनांक 7.9.2023 को रात्रि बाबा श्याम के भव्य दरबार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तजन पहुंचे साथ ही बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे राजीव तूफानी व गायिका खुशी यादव ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर सभी भक्तजनों का मन मोह लिया अगले दिन कृषांक बिहार में शुद्धीकरण हेतु पूजा पाठ कर हवन (यज्ञ) कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा दिनांक 9.9. 2023 को कृषांक विहार में स्थित मंदिर में मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत श्री राधा श्याम की मूर्ति की स्थापना की गई एवं दही हांडी कार्यक्रम के दौरान हांडी फोड़ने वाले को पुरस्कृत भी किया गया इसके बाद भजन कीर्तन, भंडारा आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080