मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- श्री कृष्ण “जन्माष्टमी”इस दिन भगवान श्री कृष्ण मनुष्य के रूप में पृथ्वी पर अवतरित हुए थे जिसकी खुशी में हम सभी देशवासी जन्माष्टमी के रूप में भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाते हैं इस पुरानी परंपरा को लेकर सभी विद्यालयों में भगवान श्री कृष्णा की जीवनी का पाठ्यक्रम भी बच्चों को पढ़ाया जाता और अधिकांश विद्यालयों में इस दिन सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं जिसका उदाहरण हमें नॉलेज पार्क स्कूल हंस विहार भूरारानी में देखने को मिलता है।
आपको बता दें आज नालेज पार्क स्कूल हंस विहार भूरारानी मे आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही , कार्य क्रम का उदघाटन स्कूल के प्रबंधक अक्षय गहलौत जी के द्वारा किया गया , कार्य क्रम मे श्री कृष्ण जी के जीवन काल के विभिन प्रकार के घटना क्रम को झांकियो के रूप मे दिखाया गया , आये हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का सर्टिफिकेट और उपहार दिया गया , कार्य क्रम मे प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीती रानी , उप प्रधानाचार्या श्रीमती निधि शर्मा , कोर्डिनेटर हिमानी रावत , स्वाति शर्मा , टीचर्स दीक्षा , रऋतु, संगीता , पूर्णा , कनिष्का , छाया , कुबेर भारती सहित अनेक अभिवावक उपस्थित थे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080