मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- भारत विकास परिषद उत्तराखण्ड (पूर्व) प्रान्त की प्रान्त स्तर की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर के आतिथ्य में रुद्रपुर नगर निगम के सभागार में किया गया। प्रतियोगिता में 10 नगरों की टीमों ने भाग लिया और जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रीजन स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर के महापौर रामपाल सिंह, परिषद के रीजनल सचिव (संस्कार) अजय विश्नोई, रीजनल संयुक्त महासचिव भगवान सहाय अग्रवाल, रीजनल सचिव (सेवा) अजय अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रोजेक्ट कमेटी सदस्य नरेन्द्र अरोरा, प्रांतीय अध्यक्ष आर के गुप्ता, महासचिव नरेश कंसल, कोषाध्यक्ष प्रियांशु बंसल, प्रांतीय समूहगान संयोजक संजय राधू द्वारा भारतमाता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।
गायन क्रम के निर्धारण के पश्चात प्रतियोगिता के पहले भाग में सभी 10 टीमों ने हिंदी गीतों का गायन किया, रक्त शिराओं में राणा का, सबसे ऊंची विजय पताका तथा भारत मां की संताने जैसे देशभक्ति गीतों का गायन सुनकर दर्शकों में भी उत्साह भर गया।
मुख्य अतिथि नगर महापौर रामपाल सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों तथा जनसमूह को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद की समूहगान प्रतियोगिता सहित सेवा एवं संस्कार के सभी कार्यों की प्रशंसा करते हुए सदैव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में टीमों द्वारा संस्कृत गीतों का गायन किया गया, देवी देहिनों बल, भारत भारतीयम नामामो वयम तथा मनसा सततम स्मरणीय गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
निर्णायकों टनकपुर से आए डॉ पंकज उप्रेती, हल्द्वानी के हेमंत पंत तथा रुद्रपुर के भुवन भट्ट द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की टीम ने प्रथम, ब्राइट स्टार्ट एकेडमी काशीपुर ने द्वितीय तथा के. वी. एम. पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समूहगान प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक संजय राधू ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड (पूर्व) प्रान्त की 10 शाखाओं में आयोजित शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीमों ने आज इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अन्य टीमों में काठगोदाम, सितारगंज, खटीमा, टनकपुर, गदरपुर, बाजपुर, पन्तनगर की शाखाओं की टीमों ने सहभागिता की। विजेता टीम 4 नवम्बर को सितारगंज में होने वाली रीजन स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड (पूर्व) प्रांत की ओर से प्रतिभाग करेगी।
प्रतियोगिता का संचालन विवेकानन्द शाखा की महिला संयोजिका ज्योति सुखीजा, अंजू ग्रोवर, शिखा ग्रोवर तथा हिमानी शर्मा ने किया।
विवेकानन्द शाखा अध्यक्ष संजय खेड़ा ने सभी प्रतिभागियों तथा अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की।
सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पारुल गुप्ता, देवांशी अग्रवाल, स्नेहसंजय राधू, रीमा खेड़ा, अंजू सिंह, रुचि अग्रवाल, मेघा सिंघल, पलक जिन्दल, ज्योति कक्कड़, प्रीति गहलौत, मनोज अरोरा, दीपक अरोरा, अमित गोयल, राजकुमार सेतिया, सनी धवन, कीर्ति निधि शर्मा, हरीश ग्रोवर, अक्षय गहलौत, विमल, अरोरा, ललित मोहन कौशिक, अंकुर अग्रवाल, शीशपाल सिंह, विरेन्द्र सुखीजा, अभि अग्रवाल, मनीष मित्तल, मोहित जिन्दल, सौरभ अग्रवाल, डॉ पवन कक्कड़, शुभम अग्रवाल, हनीश ग्रोवर, अमन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अमित सिंघल आदि उपस्थित थे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080