17.3 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,दबिस के दौरान बरामद हुई 100 पेटी शराब

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

रुद्रपुर  :-  आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को रात्रि लगभग 10.15 पर मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक मिश्रा के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त परवर्तन दल श्री पन्ना लाल के सहयोग से आबकारी विभाग जनपद उधम सिंह नगर की दबिश टीम द्वारा गदरपुर के पास स्थित मोतीपुर गांव को संदिग्ध अवस्था में जाता हुई एक ट्रैक्टर जिसमें एक ट्राली जो गन्ने के अगोला लिए जा रही थी को चेकिंग के उद्देश्य से रोका गया तो उसका ड्राइवर टीम को देखकर सकपकाने लगा । जब टीम ट्राली की तलाशी में मशरूफ थी तो वह अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया । ट्राली की तलाशी लेने पर उसमें से निम्न मात्रा में मदिरा की बरामदगी की गई –
ब्रांड -RACE 7 अंग्रजी मदिरा
मात्रा -100 पेटी पव्वा
सभी मदिरा For sale in haryana है ।
अपहृत की गई मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 6.50 लाख है ।
जब्त की गई ट्रैक्टर ट्राली के स्वामित्व के संबंध में जानकारी ली जा रही है ।
अवैध मदिरा तस्करी के संबंध में उक्त पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी है ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

रुद्रपुर  :-  आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को रात्रि लगभग 10.15 पर मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक मिश्रा के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त परवर्तन दल श्री पन्ना लाल के सहयोग से आबकारी विभाग जनपद उधम सिंह नगर की दबिश टीम द्वारा गदरपुर के पास स्थित मोतीपुर गांव को संदिग्ध अवस्था में जाता हुई एक ट्रैक्टर जिसमें एक ट्राली जो गन्ने के अगोला लिए जा रही थी को चेकिंग के उद्देश्य से रोका गया तो उसका ड्राइवर टीम को देखकर सकपकाने लगा । जब टीम ट्राली की तलाशी में मशरूफ थी तो वह अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया । ट्राली की तलाशी लेने पर उसमें से निम्न मात्रा में मदिरा की बरामदगी की गई –
ब्रांड -RACE 7 अंग्रजी मदिरा
मात्रा -100 पेटी पव्वा
सभी मदिरा For sale in haryana है ।
अपहृत की गई मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 6.50 लाख है ।
जब्त की गई ट्रैक्टर ट्राली के स्वामित्व के संबंध में जानकारी ली जा रही है ।
अवैध मदिरा तस्करी के संबंध में उक्त पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी है ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

More articles

Latest article