मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने समाज कल्याण निधि तथा विधायक निधि से निर्मित कराये गए 10 लाख की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में किये । विधायक निधि से ग्राम नजीमाबाद में देवनाथ के घर से सलषा देवी के घर तक सीसी लागत 5 लाख, भगवान् पुर में गुरुद्वारा हाल का निर्माण कार्य लगत 5 लाख का उद्घाटन विधायक बेहड़ द्वारा फीता काटकर व् नारियल फोड़कर किया समस्त ग्रामवासियों द्वारा विधायक बेहड़ का अपने-अपने गाँव पहुंचने पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया व विकास कार्य पूर्ण कराएँ जाने हेतु आभार जताया।
विधायक तिलक राज बेहड़ समय-समय पर पूरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण जनसंवाद के तहत लोगों से उनके गाँव-गाँव जाकर मिलते है व उनसे भेंट करते है तथा उनकी समस्यों को सुनते है व निराकरण हेतु आवशयक कार्यवाही करते है तथा साथ ही ग्रामीणों से उनके गाँव समबन्धित विकास कार्यों के सुझाव मांगते है तथा उन पर कार्यवाही करते है। इसी क्रम को जारी रखते हुये आज ग्रामीण जनसंवाद के दूसरे दिन उन्होंहे नाजीमाबाद, पहाड़ी कालोनी, मत्स्य कालोनी, कलकत्ता फार्म, माता फार्म, रुद्रपुर सानी, व भगवानपुर में जनसंवाद किया व लोगों की समयायें सुनी।
इस दौरान राजेश प्रताप सिंह,गुलशन सिंधी, बलवंत सिंह, बलदेव सिंह,सुन्दर सिंह,जमालुद्दीन, सोनी सिंह, अनिल यादव, विक्रम कोरंगा , देवचंद, राजेश कश्यप, ललित, पानसिंह, लेखराज, मुन्ना लाल, जहीर, अनवर सिंह, मुन्नी,मनोज, गुड्डू चौहान, बबलू, एजाज अहमद, अमरजीत, जोरा, हनीफ, गंगा सिंह, जसबीर, शराफत, जोगिन्दर, समेत सैंकड़ो की तादात में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
विधायक बेहड़ ने जनसंवाद के तहत ग्रामीणों की समस्याए सुनी व विधायक निधि के 10 लाख की लागत के 2 विकास कार्यों का उद्घाटन किया

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने समाज कल्याण निधि तथा विधायक निधि से निर्मित कराये गए 10 लाख की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में किये । विधायक निधि से ग्राम नजीमाबाद में देवनाथ के घर से सलषा देवी के घर तक सीसी लागत 5 लाख, भगवान् पुर में गुरुद्वारा हाल का निर्माण कार्य लगत 5 लाख का उद्घाटन विधायक बेहड़ द्वारा फीता काटकर व् नारियल फोड़कर किया समस्त ग्रामवासियों द्वारा विधायक बेहड़ का अपने-अपने गाँव पहुंचने पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया व विकास कार्य पूर्ण कराएँ जाने हेतु आभार जताया।
विधायक तिलक राज बेहड़ समय-समय पर पूरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण जनसंवाद के तहत लोगों से उनके गाँव-गाँव जाकर मिलते है व उनसे भेंट करते है तथा उनकी समस्यों को सुनते है व निराकरण हेतु आवशयक कार्यवाही करते है तथा साथ ही ग्रामीणों से उनके गाँव समबन्धित विकास कार्यों के सुझाव मांगते है तथा उन पर कार्यवाही करते है। इसी क्रम को जारी रखते हुये आज ग्रामीण जनसंवाद के दूसरे दिन उन्होंहे नाजीमाबाद, पहाड़ी कालोनी, मत्स्य कालोनी, कलकत्ता फार्म, माता फार्म, रुद्रपुर सानी, व भगवानपुर में जनसंवाद किया व लोगों की समयायें सुनी।
इस दौरान राजेश प्रताप सिंह,गुलशन सिंधी, बलवंत सिंह, बलदेव सिंह,सुन्दर सिंह,जमालुद्दीन, सोनी सिंह, अनिल यादव, विक्रम कोरंगा , देवचंद, राजेश कश्यप, ललित, पानसिंह, लेखराज, मुन्ना लाल, जहीर, अनवर सिंह, मुन्नी,मनोज, गुड्डू चौहान, बबलू, एजाज अहमद, अमरजीत, जोरा, हनीफ, गंगा सिंह, जसबीर, शराफत, जोगिन्दर, समेत सैंकड़ो की तादात में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080