मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
भारत :- भारत में पिछले कई वर्षों से जनता बढ़ाते डीजल और पेट्रोल के दामों से त्रस्त हो चुकी थी मगर जनता की परेशानियां दूर होने का नाम नहीं ले रही थीं तभी पुनीत गोयल ने जनता की परेशानियों को देखते हुए एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटी का निर्माण किया जिसने न केवल जनता की परेशानियों का हल किया बल्कि हर घर में एक खुशी की लहर सी छा गई।
आपको बता दें ठीक 9 साल पहले आज के दिन eRise कंपनी के एमडी ने नोएडा में पहला स्कूटर बना बनाया और देखते ही देखते सैकड़ों डीलर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स के परिवार के साथ साथ असेम्बलिंग, सहयोगी स्टॉफ व ड्राइवर्स का परिवार भी जुड़ता चला गया जिससे न केवल बढ़ते डीजल के दामों से राहत मिली बल्कि हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिला।
इस दौरान हजारों स्कूटर बने और हजारों घरों तक वे स्कूटर खुशियों के रूप में पहुंचे। इससे रोजगार व खुशी दोनों का समावेश हुआ। आज eRise कंपनी के स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त स्टाफ ने केक काटकर बड़े ही धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया।
eRise कंपनी के एमडी पुनीत गोयल ने कहा कि हर दिन नया सीखा, हर दिन नई चुनौतियाँ आईं परन्तु कारवाँ बढ़ता गया जिस कारण भारत के अधिकांश घरों में eRise कंपनी के स्कूटर खुशी की लहर के रूप में दौड़ रहे हैं।
विजेंद्र कुमार सिंह ने eRise कंपनी से जुड़े लोगों को परिवार का बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080