मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर:- रुद्रपुर में एक लंबे समय से अवैध कॉलोनी की बाढ़ आई हुई है और भू माफिया बेखौफ होकर खेती की जमीन पर कॉलोनी काट रहे हैं लेकिन यहां पर भू माफिया के द्वारा नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हद ही पार कर दी गई।
रुद्रपुर मुख्यालय से सटी हुई फूलसुंगी गंगापुर रोड पर खसरा संख्या 390 चंद्रकांता सिंह पत्नी अमरनाथ सिंह के नाम पर तहसील अभिलेखों में दर्ज संपत्ति में हरा भरा आम और लीची का बगीचा हुआ करता था।
भू माफिया के द्वारा यह जमीन खरीद कर कॉलोनी काटने के उद्देश्य से आम और लीची के बगीचे को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है और भू माफिया बेखौफ होकर कॉलोनी निर्माण का कार्य किया रहा है।
आपको बता दें जहां सरकार पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा देती है वहीं पर भू माफिया अपने करोड़ों के फायदे के लिए हरे-भरे बगीचों एवं हरियाली को नष्ट कर रहे हैं और उद्यान एवं प्रशासनिक अधिकारी मूक बने बैठे हैं बीते दिनों कॉलोनाइजर द्वारा उद्यान विभाग से आम और लीची का बगीचा काटने के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन विभाग ने अनुमति नहीं दी बावजूद उसके भूमाफिया ने अपने दबंगई के दम पर 8 लीची एवं 70 आम के पेड़ जड़ से काट दिए और भूमाफिया और विभागीय अधिकारियों द्वारा सेटिंग गेटिंग कर उक्त प्रकरण को रफा दफा कर दिया गया जिसकी वजह से विभागीय अधिकारी कोई भी ठोस कार्यवाही करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं पूर्व में भी इस भूमाफिया द्वारा कई अवैध कालोनिया काटी जा चुकी हैं जिससे अब तक सरकार को करोड़ों का चूना लग चुका है मगर जिला विकास प्राधिकरण द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है अब देखना यह है कि इस तरह की अवैध कॉलोनी पर विभागीय अधिकारी रोक कब लगाते हैं बड़ा सवाल यह भी उठता है कि क्या रुद्रपुर में खेती की जमीनों में इसी तरह अवैध कॉलोनी का निर्माण होता रहेगा या फिर विभागीय अधिकारियों द्वारा कॉलोनाइजरो पर नकैल कसी जायेगी ?
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
हरे भरे पेड़ों का बाग काटकर भूमिया बेखौफ होकर काट रहे कॉलोनी, उद्यान व वन अधिकारी हुए मौन

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर:- रुद्रपुर में एक लंबे समय से अवैध कॉलोनी की बाढ़ आई हुई है और भू माफिया बेखौफ होकर खेती की जमीन पर कॉलोनी काट रहे हैं लेकिन यहां पर भू माफिया के द्वारा नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हद ही पार कर दी गई।
रुद्रपुर मुख्यालय से सटी हुई फूलसुंगी गंगापुर रोड पर खसरा संख्या 390 चंद्रकांता सिंह पत्नी अमरनाथ सिंह के नाम पर तहसील अभिलेखों में दर्ज संपत्ति में हरा भरा आम और लीची का बगीचा हुआ करता था।
भू माफिया के द्वारा यह जमीन खरीद कर कॉलोनी काटने के उद्देश्य से आम और लीची के बगीचे को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है और भू माफिया बेखौफ होकर कॉलोनी निर्माण का कार्य किया रहा है।
आपको बता दें जहां सरकार पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा देती है वहीं पर भू माफिया अपने करोड़ों के फायदे के लिए हरे-भरे बगीचों एवं हरियाली को नष्ट कर रहे हैं और उद्यान एवं प्रशासनिक अधिकारी मूक बने बैठे हैं बीते दिनों कॉलोनाइजर द्वारा उद्यान विभाग से आम और लीची का बगीचा काटने के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन विभाग ने अनुमति नहीं दी बावजूद उसके भूमाफिया ने अपने दबंगई के दम पर 8 लीची एवं 70 आम के पेड़ जड़ से काट दिए और भूमाफिया और विभागीय अधिकारियों द्वारा सेटिंग गेटिंग कर उक्त प्रकरण को रफा दफा कर दिया गया जिसकी वजह से विभागीय अधिकारी कोई भी ठोस कार्यवाही करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं पूर्व में भी इस भूमाफिया द्वारा कई अवैध कालोनिया काटी जा चुकी हैं जिससे अब तक सरकार को करोड़ों का चूना लग चुका है मगर जिला विकास प्राधिकरण द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है अब देखना यह है कि इस तरह की अवैध कॉलोनी पर विभागीय अधिकारी रोक कब लगाते हैं बड़ा सवाल यह भी उठता है कि क्या रुद्रपुर में खेती की जमीनों में इसी तरह अवैध कॉलोनी का निर्माण होता रहेगा या फिर विभागीय अधिकारियों द्वारा कॉलोनाइजरो पर नकैल कसी जायेगी ?
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080