मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के कार्यालय पहुंचकर इंदिरा कॉलोनी, शिवनगर के लोगों ने भाईचारा एकता मंच में आस्था दिखाते हुए संगठन की सदस्य्ता ली। संगठन की महिला पदाधिकारी ने महिलाओं को व पुरुष पदाधिकारी ने पुरुषों को संगठन की सदस्यता दिलाई ।उल्लेखनीय है कि भाईचारा एकता मंच लंबे समय से क्षेत्र में समाज सेवा में अग्रणी कार्य कर रहा है इसी से प्रभावित होकर इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 1 से लक्ष्मी सैनी ,दुर्गा रावत, अटरिया मंदिर कॉलोनी से हीरा सैनी ,व शिव नगर से संजीव कुमार ने संगठन के कार्यालय पहुंचकर संगठन की सदस्यता ली। संगठन की महिला पदाधिकारी ने महिलाओं को व पुरुष पदाधिकारी ने पुरुषों को संगठन का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें संगठन की सदस्य्ता दिलाई। इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार मुमताज अहमद ,अवतार सिंह बिष्ट ,अखिलेश सक्सेना, कपिल सिन्हा, रामपाल धनकर ,हरिकिशन लाल टम्टा, सुमन पन्त, शील चौधरी, ममता श्रीवास्तव, गीता देवी ,शकुंतला गंगवार, काजल राघव, ममता चौहान ,रेनू प्रजापति, कल्पना सक्सेना, पूजा वर्मा ,अनु पाल, आदि पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080