20.1 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

किच्छा की समस्याओं को लेकर विधायक बेहड़ ने व्यापारियों और अधिकारियों के साथ की बैठक

spot_imgspot_imgspot_img

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

 

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज दिन शुक्रवार को अपने किच्छा आवास विकास स्थित कार्यालय में किच्छा के व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों, लोक निर्माण विभाग तथा विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमे किच्छा शहर में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक नाला बनाया जा रहा है के सम्बन्ध में व्यापारियों को आ रही बधाओं को दूर करने हेतु तथा व्यपारियों के हितो को ध्यान रखते हुई विधायक बेहड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया.
व्यापारियों ने अपनी समस्यायें विधायक बेहड़ के समक्ष रखी जिनके मौक़े पर हि निदान कराया गया तथा साथ हि अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा की नाला खुदाई के समय ये अवश्य ध्यान में रख्हा जाये की बरसात का पानी नाले में ही गिरे किसी दुकानदार को परेशानी ना हो तथा साथ हि बीच में पड़ने वाले विधुत पोलो व ट्रांसफार्मरो को भी हटाकर दूसरे स्थान पर लगाया जाए.

किच्छा शास्त्री मार्केट के व्यापारियों ने सड़क निर्माण कराए जाने हेतु विधायक बेहड़ से आग्रह किया जिस सम्बन्ध में विधायक बेहड़ ने सडक निर्माण कराए जाने का आश्वाशन दिया.
विधायक बेहड़ ने लोक निर्माण के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा किच्छा डीडी चौराहे से आदित्य चौक तक सडक चौड़ीकरण तथा डिवाडर निर्माण का आंगणन पुनः बनाये जाने के लिए निर्देश दिए, तथा रास्ते में पड़ने वाले विधुत पोलो तथा ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द अन्य जगह स्थानांतरित किये जाने हेतु विधुत विभाग को निर्देशित किया.

तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा किच्छा रेलवे स्टेशन से चीनी मिल तक जो अतिक्रमण हटाया गया था जिस सम्बंध में वह माननीय मख्यमंत्री जी से भी मिले थे तथा उजाड़े गए लोगों को बसाये जाने का आग्रह किया था उसमे अभी तक कोई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है जबकी हमारे सैकड़ो व्यापारियों को वहां से हटा दिया गया, इस सडक का चौड़ीकरण कर बीच में डिवाइडर का कार्य जल्द प्रारंभ कराए जाने को कहा साथ हि किच्छा के मलसा गिरधरपुर की तुलसीधाम रोड में मरम्मत का जो निर्माण कार्य किया जाना है उसका कार्य जल्द से जल्द एक हफ्ते के भीतर प्रारम्भ कराये जाने के लिए निर्देशित किया और वहां पर कार्यरत उधोगो को भी जो कि अपना पानी सडक में छोड़ देते है को पानी निकासी कि उचित व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया जाए उनके द्वारा नाले बनाकर पानी की निकासी की जाए ताकि पानी सड़क में आने से सड़क खराब होने की नौबत न आये।

इस दौरान किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़,व्यापर मंडल महामंत्री विजय अरोरा ,व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी,उपखण्ड अधिकारी दिनेश चंद गुररानी,अवर अभियंता ओम कुमार तथा लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता प्रकाश लाल तथा पडियाल मौजूद रहे |

 

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

spot_imgspot_img

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

 

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज दिन शुक्रवार को अपने किच्छा आवास विकास स्थित कार्यालय में किच्छा के व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों, लोक निर्माण विभाग तथा विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमे किच्छा शहर में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक नाला बनाया जा रहा है के सम्बन्ध में व्यापारियों को आ रही बधाओं को दूर करने हेतु तथा व्यपारियों के हितो को ध्यान रखते हुई विधायक बेहड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया.
व्यापारियों ने अपनी समस्यायें विधायक बेहड़ के समक्ष रखी जिनके मौक़े पर हि निदान कराया गया तथा साथ हि अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा की नाला खुदाई के समय ये अवश्य ध्यान में रख्हा जाये की बरसात का पानी नाले में ही गिरे किसी दुकानदार को परेशानी ना हो तथा साथ हि बीच में पड़ने वाले विधुत पोलो व ट्रांसफार्मरो को भी हटाकर दूसरे स्थान पर लगाया जाए.

किच्छा शास्त्री मार्केट के व्यापारियों ने सड़क निर्माण कराए जाने हेतु विधायक बेहड़ से आग्रह किया जिस सम्बन्ध में विधायक बेहड़ ने सडक निर्माण कराए जाने का आश्वाशन दिया.
विधायक बेहड़ ने लोक निर्माण के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा किच्छा डीडी चौराहे से आदित्य चौक तक सडक चौड़ीकरण तथा डिवाडर निर्माण का आंगणन पुनः बनाये जाने के लिए निर्देश दिए, तथा रास्ते में पड़ने वाले विधुत पोलो तथा ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द अन्य जगह स्थानांतरित किये जाने हेतु विधुत विभाग को निर्देशित किया.

तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा किच्छा रेलवे स्टेशन से चीनी मिल तक जो अतिक्रमण हटाया गया था जिस सम्बंध में वह माननीय मख्यमंत्री जी से भी मिले थे तथा उजाड़े गए लोगों को बसाये जाने का आग्रह किया था उसमे अभी तक कोई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है जबकी हमारे सैकड़ो व्यापारियों को वहां से हटा दिया गया, इस सडक का चौड़ीकरण कर बीच में डिवाइडर का कार्य जल्द प्रारंभ कराए जाने को कहा साथ हि किच्छा के मलसा गिरधरपुर की तुलसीधाम रोड में मरम्मत का जो निर्माण कार्य किया जाना है उसका कार्य जल्द से जल्द एक हफ्ते के भीतर प्रारम्भ कराये जाने के लिए निर्देशित किया और वहां पर कार्यरत उधोगो को भी जो कि अपना पानी सडक में छोड़ देते है को पानी निकासी कि उचित व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया जाए उनके द्वारा नाले बनाकर पानी की निकासी की जाए ताकि पानी सड़क में आने से सड़क खराब होने की नौबत न आये।

इस दौरान किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़,व्यापर मंडल महामंत्री विजय अरोरा ,व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी,उपखण्ड अधिकारी दिनेश चंद गुररानी,अवर अभियंता ओम कुमार तथा लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता प्रकाश लाल तथा पडियाल मौजूद रहे |

 

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

More articles

Latest article