मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर। रम्पुरा वार्ड न. 21 में एक मोटरसाईकिल चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें आवश्यक काम से बाहर गये युवक की घर के बाहर खड़ी स्पलेन्डर मोटरसाइकिल को दो अज्ञात युवकों ने चोरी कर लिया चोरी करते हुये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार रम्पुरा निवासी संजय सिंह ने रम्पुरा चौकी में लिखित तहरीर देते हुये बताया कि विगत 28 नम्बवर को प्रार्थी आवश्यक काम हेतु हाथरस, उत्तर प्रदेश गया हुआ था युवक की स्प्लेंडर मोटरसाईकिल UK 06 P 2110 घर के बाहर खड़ी थी जोकि रात्रि में घर के बाहर से चोरी हो गई है जब सुबह प्रार्थी के परिजन ने सुबह उठकर देखा तो घर के बाहर से मोटरसाईकिल गायब थी उसके तुरन्त बाद परिजनों ने 112 पर काॅल कर पुलिस को सूचना दी वही मौके पर पहुचे रम्पुरा चौकी के पुलिस कर्मियों ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी लेकर जांच शुरू कर दी है वही संजय सिंह ने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल सदीप कुमार के नाम है प्रार्थी ने विगत कई दिनों पूर्व संदीप से मोटरसाईकिल खरीदी थी और उसका स्टाम्प और सैललेटर व गाड़ी के कागजात भी उसी में मौजूद है।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
रम्पुरा में घर के बाहर खड़ी मोटर साईकिल हुई चोरी, मामला सीसीटीवी में हुआ कैद
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर। रम्पुरा वार्ड न. 21 में एक मोटरसाईकिल चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें आवश्यक काम से बाहर गये युवक की घर के बाहर खड़ी स्पलेन्डर मोटरसाइकिल को दो अज्ञात युवकों ने चोरी कर लिया चोरी करते हुये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार रम्पुरा निवासी संजय सिंह ने रम्पुरा चौकी में लिखित तहरीर देते हुये बताया कि विगत 28 नम्बवर को प्रार्थी आवश्यक काम हेतु हाथरस, उत्तर प्रदेश गया हुआ था युवक की स्प्लेंडर मोटरसाईकिल UK 06 P 2110 घर के बाहर खड़ी थी जोकि रात्रि में घर के बाहर से चोरी हो गई है जब सुबह प्रार्थी के परिजन ने सुबह उठकर देखा तो घर के बाहर से मोटरसाईकिल गायब थी उसके तुरन्त बाद परिजनों ने 112 पर काॅल कर पुलिस को सूचना दी वही मौके पर पहुचे रम्पुरा चौकी के पुलिस कर्मियों ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी लेकर जांच शुरू कर दी है वही संजय सिंह ने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल सदीप कुमार के नाम है प्रार्थी ने विगत कई दिनों पूर्व संदीप से मोटरसाईकिल खरीदी थी और उसका स्टाम्प और सैललेटर व गाड़ी के कागजात भी उसी में मौजूद है।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080