मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर :- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा व प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर महानगर रुद्रपुर के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। सिटी क्लब रुद्रपुर में जिला अध्यक्ष राजकुमार बुड्ढी और जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल ने घोषणा करते हुए रुद्रपुर के सम्मानित व्यापारियों से विचार विमर्श कर व प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा व गुलशन छाबड़ा की संस्तुति पर रुद्रपुर के वरिष्ठ व्यवसाई सुरमुख सिंह विर्क को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया और उनके साथ 11 सहायक चुनाव अधिकारियों की भी नियुक्ति की और जल्द से जल्द रुद्रपुर महानगर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न करने का निर्णय लिया ।
1 सितंबर से रुद्रपुर में व्यापारियों की सदस्यता अभियान प्रत्येक यूनियन के माध्यम से चलाने का फैसला लिया और जल्द से जल्द रुद्रपुर महानगर के तीन पदों पर अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव कराने का निर्णय किया बैठक में सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में हरीश जल्होत्रा मनजीत सिंह मक्कड़ जसपाल सिंह धमीजा अशोक छाबड़ा राकेश डूडेजा बलविंदर सिंह विर्क देवी शंकर टिल्लू अमित अरोड़ा सुरेंद्र रज्जी किशन कनोडिया कमलजीत सिंह बाटला को रुद्रपुर महानगर प्रांतीय व्यापार मंडल इकाई के चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा गुलशन छाबड़ा राजकुमार बुड्ढी जिला कोषाध्यक्ष विनीत जैन नरेश ग्रोवर सक्षम ग्रोवर राजकुमार सिकरी गौरव सिंघल निशांत डल्ला अजय चड्ढा सहित निर्मल सिंह हंसपाल जिला महामंत्री शामिल थे ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080