22 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

प्रॉपर्टी के ऑफिस में ताला तोड़कर लाॅकर में रखें 5 लाख रुपयों की नकदी उड़ा ले गये चोर, पुलिस जुटी जांच में

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज

रुद्रपुर :- सिंह कॉलोनी वार्ड न 33 की आलौकिक वाटिका कॉलोनी की शांतिविहार कॉलोनी मुख्य सड़क पर स्थित तोमर प्रॉपर्टी के ऑफिस में चोरों ने ताला तोड़कर लोकर में रखें 5 लाख रुपयों की नकदी ले गए

जानकारी के अनुसार सिंह कॉलोनी वार्ड की शांतिविहार कॉलोनी मुख्य सड़क पर स्थित तोमर प्रॉपर्टी का कार्यालय है जहां कल रात को अज्ञात चोरों ने अलमारी के लोकर में रखें 5 लाख रुपए चुरा लिए। मौके पर पहुंचे एस आई अनिल बुधानी, चौकी इंचार्ज होशियार सिंह को तोमर प्रॉपर्टी के स्वामी परमजीत सिंह तोमर ने बताया कि कल किसी प्लाट के सौदे की रकम  प्राप्त हुई थी जो लोकर में रख दी थी रात अज्ञात चोरों द्वारा  मुख्य गेट का ताला तोड़कर ऑफिस के दरवाजे के ऊपर का रोशनदान तोड़कर अलमारी के लोकर में रखी 5 लाख रुपयों की नकदी चुरा ले गए ओर ऑफिस की मेज पर कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये हैं जबकि ऑफिस में रखें लैपटॉप, एल ई डी सहित अन्य समान सब ऐसे ही रखा हुआ था पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इस दौरान पार्षद सुशील चौहान,मोहन खेड़ा,भुवन मेहता,गुलशन जुनेजा आदि मौजूद थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज

रुद्रपुर :- सिंह कॉलोनी वार्ड न 33 की आलौकिक वाटिका कॉलोनी की शांतिविहार कॉलोनी मुख्य सड़क पर स्थित तोमर प्रॉपर्टी के ऑफिस में चोरों ने ताला तोड़कर लोकर में रखें 5 लाख रुपयों की नकदी ले गए

जानकारी के अनुसार सिंह कॉलोनी वार्ड की शांतिविहार कॉलोनी मुख्य सड़क पर स्थित तोमर प्रॉपर्टी का कार्यालय है जहां कल रात को अज्ञात चोरों ने अलमारी के लोकर में रखें 5 लाख रुपए चुरा लिए। मौके पर पहुंचे एस आई अनिल बुधानी, चौकी इंचार्ज होशियार सिंह को तोमर प्रॉपर्टी के स्वामी परमजीत सिंह तोमर ने बताया कि कल किसी प्लाट के सौदे की रकम  प्राप्त हुई थी जो लोकर में रख दी थी रात अज्ञात चोरों द्वारा  मुख्य गेट का ताला तोड़कर ऑफिस के दरवाजे के ऊपर का रोशनदान तोड़कर अलमारी के लोकर में रखी 5 लाख रुपयों की नकदी चुरा ले गए ओर ऑफिस की मेज पर कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये हैं जबकि ऑफिस में रखें लैपटॉप, एल ई डी सहित अन्य समान सब ऐसे ही रखा हुआ था पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इस दौरान पार्षद सुशील चौहान,मोहन खेड़ा,भुवन मेहता,गुलशन जुनेजा आदि मौजूद थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article