मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर :- अधिशासी अभियन्ता, विद्युतपरीक्षण के० के० पन्त व अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम राकेश कुमार से आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व किसान नेता ठाकुर जगदीश सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त दोनों अधिकारियों से डी० जी० एम० कार्यालय में भेट वार्ताकार विद्युत समस्याओं से अवगत कराया।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दोनो अधिकारियों से सार्वजनिक रूप से पूछा कि क्या प्रीपेड ईलेक्ट्रानिक मीटर को रोकने सम्बन्धी कोई आदेश सरकार या शासन से आया तो दोनो अधिकारियों ने ऐसे किसी आदेश से इन्कार किया।प्रतिनिधि मण्डल को दोनो विधिकारियो ने बतायाकि ‘की फौजी मटकोटा , सिडकुल क्षेत्र मे दो बड़े गोदामों मे पन्द्रह हजार से अधिक प्रीपेड इलेक्ट्रानिक मीटर आचुके है।
ठुकराल व ठाकुर जगदीश सिंह ने कहा कि रुद्रपुर से पूर्व उत्तराखण्ड के बड़े शहरों मे ये प्रीपेड मीटर लगाये जाए रुद्रपुर जिला मुख्यालय को क्यों मीटर लगाने के लिए उत्तराखण्ड की प्रयोगशाला बनाया जा रहा है। प्रीपेड मीटर लगाने के लिए जनता में वातावरण बनाया जाना चाहिए, निर्धन मलिन बस्तियों में जबरन प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध होगा
इस दौरान घेराव करने वालों मे रघुराज सिंह रावत, अजय नारायण सिंह ,ललित सिंह विष्ट,हैप्पी चौहान, सुखवन्त सिंह विर्क, राजकुमार भुसरी, आनन्द शर्मा, अरविन्द यादव,बन्टी कोली आदि दर्जनों नागरिक उपस्थित थे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
निर्धन मलिन बस्तियों में जबरन प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध होगा : राजकुमार ठुकराल
मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर :- अधिशासी अभियन्ता, विद्युतपरीक्षण के० के० पन्त व अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम राकेश कुमार से आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व किसान नेता ठाकुर जगदीश सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त दोनों अधिकारियों से डी० जी० एम० कार्यालय में भेट वार्ताकार विद्युत समस्याओं से अवगत कराया।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दोनो अधिकारियों से सार्वजनिक रूप से पूछा कि क्या प्रीपेड ईलेक्ट्रानिक मीटर को रोकने सम्बन्धी कोई आदेश सरकार या शासन से आया तो दोनो अधिकारियों ने ऐसे किसी आदेश से इन्कार किया।प्रतिनिधि मण्डल को दोनो विधिकारियो ने बतायाकि ‘की फौजी मटकोटा , सिडकुल क्षेत्र मे दो बड़े गोदामों मे पन्द्रह हजार से अधिक प्रीपेड इलेक्ट्रानिक मीटर आचुके है।
ठुकराल व ठाकुर जगदीश सिंह ने कहा कि रुद्रपुर से पूर्व उत्तराखण्ड के बड़े शहरों मे ये प्रीपेड मीटर लगाये जाए रुद्रपुर जिला मुख्यालय को क्यों मीटर लगाने के लिए उत्तराखण्ड की प्रयोगशाला बनाया जा रहा है। प्रीपेड मीटर लगाने के लिए जनता में वातावरण बनाया जाना चाहिए, निर्धन मलिन बस्तियों में जबरन प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध होगा
इस दौरान घेराव करने वालों मे रघुराज सिंह रावत, अजय नारायण सिंह ,ललित सिंह विष्ट,हैप्पी चौहान, सुखवन्त सिंह विर्क, राजकुमार भुसरी, आनन्द शर्मा, अरविन्द यादव,बन्टी कोली आदि दर्जनों नागरिक उपस्थित थे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080