मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर :- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर को दिनांक 3.10.2024 को मुखबिर ने सूचना दी कि होटल एन के ए ट्रांसिट कैंप में होटल मालिक महिला व पुरुषों से वेश्यावृत्ति अपने होटल में करवा रहा है यह सूचना उच्च अधिकारीगण को दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार, एएसपी/क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर होटल एन के ए ट्रांसिट कैंप में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज मय कर्मचारी गण कांस्टेबल 10 20 राकेश खेतवाल, महिला कांस्टेबल 87 ममता मेहरा, महिला कांस्टेबल 1096 प्रियंका आर्य थाना ट्रांजिट कैंप से उप निरीक्षक महेश कांडपाल, कांस्टेबल 655 कमल किशोर मय गवाह के छापेमारी की गई। होटल एन के ए मैं छापेमारी के दौरान कमरा नंबर 105 से अभियुक्त नदीम पुत्र अकील निवासी डडिया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश व अभियुक्ता पूजा , होटल मालिक निताई सरकार पुत्र सुधीर सरकार निवासी कौशलगंज बिलासपुर रोड थाना बिलासपुर जिला रामपुर हाल होटल एन के ए सिडकल रोड ग्रीन प्लाई के सामने ट्रांजिट कैंप व अभियुक्ता विचित्रा पत्नी वासु मंडल गांव जोशी कॉलोनी थाना नेवरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश समस्त अभियुक्त गणों को अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080