मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- वार्ड नं. 39 जगतपुरा हनुमान मंदिर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपनी माताजी श्रीमती दर्शना रानी ठुकराल की ओर से हनुमान मंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापना कराई। इस दौरान मंदिर कमेटी द्वारा पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल को फूल माला से व सरोपा भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह सरजू,दीपक कुमार, महेंद्र राम, मदनलाल, दीपक पोद्दार, विक्की सैनी, सूरज, रीत लाल यादव, मिंटू पोद्दार, रमेश महतो, विकास जायसवाल, अमित सैनी, सविता ठाकुर, संगीता देवी, रेनू देवी, अनीता देवी राजकुमार यादव ममता देवी, ममता पोद्दार, सुनीता पोद्दार, बनिया देवी, अनीता पोद्दार, कलावती देवी, संध्या कुमारी, केसरी देवी, संजू देवी, सत्यम पोद्दार, नवल किशोर सहनी आदि लोगों उपस्थित थे
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080