मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री, मुख्यमंत्री धामी जी के जिला चंपावत के प्रभारी, सनातन प्रेमी, भारत माता के लाल , सच्चे स्वयमसेवक, सभी के चहेते, रूद्रपुर की आन बान शान, जन जन के प्रति पूर्ण समर्पित, उदार हृदय वाले विकास शर्मा के जन्म दिवस पर समस्त क्षेत्रवासियों ने विभिन्न स्थानों और विकास शर्मा के कार्यालय पर, विकास शर्मा का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। विकास शर्मा का सरल स्वभाव, राजनीतिक अनुभव व क्षेत्रवासियों में लोकप्रियता, उन्हें आने वाले नगर निगम चुनाव में, मेयर पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार सिद्ध कर रहा है। छात्र राजनीति से शुरू हुआ उनका 20 साल से ज्यादा का राजनीतिक अनुभव उन्हें मेयर पद के लिए योग्य साबित कर रहा है । जन्मदिन के अवसर पर सचिन छाबड़ा, देव शर्मा, हरजीत राठी, जितेंद्र संधू, जितेंद्र चौहान, गोविंद शर्मा, बिट्टू मिश्रा देव मेनन, अशोक विश्वास, बलवान भैया, प्रमोद शर्मा, आशीष यादव, संजय दास, बॉबी पासी, मनीष मित्तल, प्रमोद मित्तल, सुरेश कोहली, उपेंद्र चौधरी, अभिनव चौधरी, अशोक कुमार, सुनील ठुकराल, राजन राठौर, पवन गावा पल्ली, गुरदीप गावा, हरीश गावा, करुण गुप्ता, मोर सिंह यादव, अनुज शर्मा, भरत शाह, अजीत सक्सेना, विजय तोमर, संदीप राव, दिनेश गुप्ता, विद्यासागर, मदन दिवाकर, कविता सागर, शमी गुप्ता, राजेश जगा, डीके गंगवार, दिलजोत बाजवा, नवीन ठाकुर, के के त्रिपाठी, मनोज छाबड़ा, टिंकू छाबड़ा, विक्की सैनी, गौरव कुशवाहा, शंकर विश्वास मौजूद रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080