मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- डॉ भीमराव अंबडकर नवयुवा मंच केसंयोजक दीपकसागर ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत वर्षों कीभांति इस वर्षभी बाबा सहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य सोभा यात्रा आयोजन दिनांक 14अप्रैल, दिन रविवार अपराह्न 2:00 बजे किया जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार विधायक गदरपुर अरविंद पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि, सामाजिक व प्रबुद्ध नागरिकों का सम्मान किया जायेगा शोभायात्रा का आरंभ वार्ड नंबर 36 आदर्श कालोनी नई घास मंडी निकट पानी की टंकी के पास से होगा यह शोभा यात्रा आदर्श कालोनी वार्ड नंबर 36 से होते हुए बालाजी द्वार अग्रसेन चौक से अम्बेडकर चौक पहुंचेगी तत्पश्चात मुख्य बाजार से होते हुए भगत सिंह चौक से गल्ला मंडी रोड होते हुए इंदिरा चौक पर पहुंचकर मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।
वरिष्ठ समाजसेवी संजीव गुप्ता ने बताया कि यहशोभा विगत पिछले कई वर्षों से शहर के मुख्य मार्गो से निकालते हैं एवंबाबा साहब की नीतियों एवं कृतियों को जन जन तकपहुंचने का कार्य करते हैं एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत सुंदर-सुंदर झांकियां का भी इसमें समावेश होता है अनुसूचित जाति समाजके साथ इसमें सभी वर्ग एवं समाज के लोग बढ़-चढ़कर हरवर्ष प्रतिभाग करते हैं
निवर्तमान पार्षद रणजीत सागर ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों महानुभावों को डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मंच के द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित भी किया जाता है एवं इस शोभायात्रामें हम हर समाज में बाबा साहब द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्योको जन जन तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं इस कार्यक्रम में हजारों कीसंख्या में लोग एकत्रितहोते हैं।
कार्यक्रम संयोजक दीपक सगर एवं डॉ भीमराव अंबेडकर नव युवामंच के सभी पदाधिकारियों ने विभिन्न सामाजिक संगठनोंके लोगों से कपिल करते हुए कहा कि बाबासाहब अंबेडकर जीकी जयंती पर उक्तशोभा यात्रा मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शोभायात्रा का स्वागत सत्कार एवं अभिनंदनकरें।
इस मौके पर वरिष्ठ समाज से भी संजीव गुप्ता, विकास बंसल, निवर्तमान पार्षद रणजीत सागर, शैलेंद्र कोहली, राजू राजोरिया, प्रदीप सागर, हिम्मत रामकोहली, दर्शन कोहली,सुशील सागर, सुरेशभारती, हरिओम सागर, चंद्र पाल कोहली सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- डॉ भीमराव अंबडकर नवयुवा मंच केसंयोजक दीपकसागर ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत वर्षों कीभांति इस वर्षभी बाबा सहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य सोभा यात्रा आयोजन दिनांक 14अप्रैल, दिन रविवार अपराह्न 2:00 बजे किया जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार विधायक गदरपुर अरविंद पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि, सामाजिक व प्रबुद्ध नागरिकों का सम्मान किया जायेगा शोभायात्रा का आरंभ वार्ड नंबर 36 आदर्श कालोनी नई घास मंडी निकट पानी की टंकी के पास से होगा यह शोभा यात्रा आदर्श कालोनी वार्ड नंबर 36 से होते हुए बालाजी द्वार अग्रसेन चौक से अम्बेडकर चौक पहुंचेगी तत्पश्चात मुख्य बाजार से होते हुए भगत सिंह चौक से गल्ला मंडी रोड होते हुए इंदिरा चौक पर पहुंचकर मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।
वरिष्ठ समाजसेवी संजीव गुप्ता ने बताया कि यहशोभा विगत पिछले कई वर्षों से शहर के मुख्य मार्गो से निकालते हैं एवंबाबा साहब की नीतियों एवं कृतियों को जन जन तकपहुंचने का कार्य करते हैं एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत सुंदर-सुंदर झांकियां का भी इसमें समावेश होता है अनुसूचित जाति समाजके साथ इसमें सभी वर्ग एवं समाज के लोग बढ़-चढ़कर हरवर्ष प्रतिभाग करते हैं
निवर्तमान पार्षद रणजीत सागर ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों महानुभावों को डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मंच के द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित भी किया जाता है एवं इस शोभायात्रामें हम हर समाज में बाबा साहब द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्योको जन जन तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं इस कार्यक्रम में हजारों कीसंख्या में लोग एकत्रितहोते हैं।
कार्यक्रम संयोजक दीपक सगर एवं डॉ भीमराव अंबेडकर नव युवामंच के सभी पदाधिकारियों ने विभिन्न सामाजिक संगठनोंके लोगों से कपिल करते हुए कहा कि बाबासाहब अंबेडकर जीकी जयंती पर उक्तशोभा यात्रा मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शोभायात्रा का स्वागत सत्कार एवं अभिनंदनकरें।
इस मौके पर वरिष्ठ समाज से भी संजीव गुप्ता, विकास बंसल, निवर्तमान पार्षद रणजीत सागर, शैलेंद्र कोहली, राजू राजोरिया, प्रदीप सागर, हिम्मत रामकोहली, दर्शन कोहली,सुशील सागर, सुरेशभारती, हरिओम सागर, चंद्र पाल कोहली सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080