मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
दिनेशपुर :- कल दिनांक 15.03.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना दिनेशपुर क्षेत्र के ग्राम चण्डीपुर में स्फ़ैक्स कम्पनी के पीछे अफ़ीम की खेती की जा रही है , मुखबीर की सूचना पर ग्राम चण्डीपुर में स्थित स्फ़ैक्स कंपनी की दीवार से लगते हुए एक खेत में क़रीब 507 वर्ग फीट भूमि में अफ़ीम की खेती किया जाना पाया गया है तहक़ीक़ात करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त खेत प्यारे सिंह पुत्र गुरुताल सिंह का है जिस पर उसके पुत्र परमजीत सिंह उर्फ़ पम्मा द्वारा खेती की गयी है, खेत में अफीम के हरे पौधे फूल व फल सहित (डोडा पोस्त) क़रीब 76.8 kg किलोग्राम को नायब तहसीलदार रुद्रपुर की मौजूदगी ज़ब्त कर थाना दिनेशपुर में एनडीपीएस एक्ट बनाम परमजीत उर्फ़ पम्मा पंजीकृत किया गया।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
नशा तस्करो की लगातार टूटती कमर,थाना दिनेशपुर पुलिस द्वारा 76 किलोग्राम अफीम के हरे पौधे ( डोडा पोस्त) पकड़ा

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
दिनेशपुर :- कल दिनांक 15.03.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना दिनेशपुर क्षेत्र के ग्राम चण्डीपुर में स्फ़ैक्स कम्पनी के पीछे अफ़ीम की खेती की जा रही है , मुखबीर की सूचना पर ग्राम चण्डीपुर में स्थित स्फ़ैक्स कंपनी की दीवार से लगते हुए एक खेत में क़रीब 507 वर्ग फीट भूमि में अफ़ीम की खेती किया जाना पाया गया है तहक़ीक़ात करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त खेत प्यारे सिंह पुत्र गुरुताल सिंह का है जिस पर उसके पुत्र परमजीत सिंह उर्फ़ पम्मा द्वारा खेती की गयी है, खेत में अफीम के हरे पौधे फूल व फल सहित (डोडा पोस्त) क़रीब 76.8 kg किलोग्राम को नायब तहसीलदार रुद्रपुर की मौजूदगी ज़ब्त कर थाना दिनेशपुर में एनडीपीएस एक्ट बनाम परमजीत उर्फ़ पम्मा पंजीकृत किया गया।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080