21.7 C
Rudrapur
Wednesday, October 8, 2025

नशा तस्करों की तोड़ी कमर 300 किलो डोडा व 05 किलो 322 ग्राम अफीम कीमत 01 करोड़ रुपए से अधिक के साथ दो शातिर नशा तस्कर उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में STF की सूचना पर STF कुमायू यूनिट उत्तराखण्ड द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम के साथ बरेली रोड नेशनल ढाबा थाना पुलभट्टा के पास दिनांक 14-03-2024 को दौराने चैकिग अभि0 1-बलाका सिह पुत्र कश्मीर सिह निवासी डलपुरा पो0 गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिह नगर,2- लवजीत सिंह पुत्र मंजीत सिह निवासी गोलू टांडा थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 के कब्जे से कैन्टर में रखे कागज के कबाड के बीच 20 कट्टो में 15-15 किलो के हिसाब से कुल 03 कुन्तल डोडा व 05 किलो 322 ग्राम अफीम मय वाहन कैन्टर सं0 UP22AT-4822 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत लगभग 01 करोड रुपये से अधिक है पूछताछ मे दोनो अभियुक्त गणो ने बताया कि बलाका सिह का साला नागेन्द्र सिह जोकि भगवन्त नगर स्वार रामपुर में रहता है पूर्व में अफीम तस्करी में बाजपुर थाने से जेल जा चुका है बरामदा कैन्टर उसी का है हम दोनो उसी के साथ मिलकर यह डोडा व अफीम कैन्टर में कबाड़ आदि के बीच में छिपाकर रांची झारखण्ड से केलाखेडा बाजपुर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे पूर्व में माह दिसम्बर व माह जनवरी में हम लोग इसी कैन्टर से एक-एक खेप ला चुके है मुख्य अभियुक्त बलाका सिह व सह अभियुक्त लवजीत सिह के विरूद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर मुकदमा  पंजीकृत किया गया है नागेन्द्र सिह की भूमिका की जाँच की जा रही है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में STF की सूचना पर STF कुमायू यूनिट उत्तराखण्ड द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम के साथ बरेली रोड नेशनल ढाबा थाना पुलभट्टा के पास दिनांक 14-03-2024 को दौराने चैकिग अभि0 1-बलाका सिह पुत्र कश्मीर सिह निवासी डलपुरा पो0 गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिह नगर,2- लवजीत सिंह पुत्र मंजीत सिह निवासी गोलू टांडा थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 के कब्जे से कैन्टर में रखे कागज के कबाड के बीच 20 कट्टो में 15-15 किलो के हिसाब से कुल 03 कुन्तल डोडा व 05 किलो 322 ग्राम अफीम मय वाहन कैन्टर सं0 UP22AT-4822 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत लगभग 01 करोड रुपये से अधिक है पूछताछ मे दोनो अभियुक्त गणो ने बताया कि बलाका सिह का साला नागेन्द्र सिह जोकि भगवन्त नगर स्वार रामपुर में रहता है पूर्व में अफीम तस्करी में बाजपुर थाने से जेल जा चुका है बरामदा कैन्टर उसी का है हम दोनो उसी के साथ मिलकर यह डोडा व अफीम कैन्टर में कबाड़ आदि के बीच में छिपाकर रांची झारखण्ड से केलाखेडा बाजपुर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे पूर्व में माह दिसम्बर व माह जनवरी में हम लोग इसी कैन्टर से एक-एक खेप ला चुके है मुख्य अभियुक्त बलाका सिह व सह अभियुक्त लवजीत सिह के विरूद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर मुकदमा  पंजीकृत किया गया है नागेन्द्र सिह की भूमिका की जाँच की जा रही है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article