मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ट्रांजिट कैंप कृष्णा कॉलोनी के दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर कमेटी के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से चुघ का स्वागत किया गया ।मंदिर कमेटी के लोगों ने उन्हें बताया कि मंदिर में निर्माण के कुछ कार्य अधूरे हैं जिन्हें पूरा कराया जाना है। जिस पर चुघ ने आश्वासत किया कि वह हर संभव अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराएंगे ।इसके अलावा क्षेत्रीय लोगों ने भी अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। भाजपा नेता चुघ ने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चौमुखी विकास किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी क्षेत्र विकास कार्य से अधूरा नहीं रहेगा ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी लोगों को साथ लेकर विकास कार्य कर रही है जो आगे भी अनवरत जारी रहेंगे। इस दौरान श्री संजीव गुप्ता जी श्री बंसल जी कृष्ण पाल गंगवार जी वीरेंद्र पाल राठौर श्री ज्वाला प्रसाद राठौर हीरालाल राठौर वेद प्रकाश राठौड़ बॉबी गंगवार वेद प्रकाश मौर्य अजय पाल शर्मा जी रामचरण लाल जयजी मंसाराम राठौर जी अशरफी लाल मौर्या जी रतनलाल कोहली जी पप्पू लाल कोहली जी नेत्रपाल राठौर जी खेमकरण भगत जी जितेंद्र पाल राठौर कृपा शंकर राठौड़ जी सुरेश यादव ओमकार मिस्त्री जी भीमसेन शर्मा जी अजय पाल शर्मा जी शिवकुमार शिबू जी भाई राज कोली जी दिनेशमौर्य जी संजय गंगवार धर्मेंद्र कुमार गंगवार पवन कोली लोग आदि मौजूद थे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080