मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए दिनांक 13.1.2024 की रात्रि में सलीम अल्वी पुत्र शराफत शाह निवासी वार्ड नंबर 15 अबरार पार्षद वाली गली पहाड़गंज थाना रुद्रपुर को 75 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह काफी समय से नशे का आदी है। पैसे की तंगी के कारण काफी समय से नशीले इंजेक्शन बेच रहा था। पकड़े गए व्यक्ति से उक्त इंजेक्शन के स्रोत के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा SI विकास कुमार की फर्द बरामदगी के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080