9.6 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

विधायक बेहड ने अपनी माता जी की पुण्यतिथि धौराडाम स्थित जीरो बादा गुरुद्वारे में मनायी

spot_imgspot_imgspot_img

*अखंड पाठ के भोग के उपरान्त सजे कीर्तन दरबार*

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

उधम सिंह नगर :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड की माता स्वर्गीय  राजप्यारी बेहड की पुण्यतिथि के उपलक्ष में उनके परिवार के द्वारा किच्छा विधानसभा के अंतर्गत धौराडाम क्षेत्र में ग्रामसभा नजीमाबाद ग्रामसभा के ग्राम जीरो बंदा स्थित गुरुद्वारे साहिब में दिनांक 12 जनवरी को अखंड पाठ रखाया गया तथा अखंड पाठ का भोग दिनांक 14 जनवरी को सुबह 11 बजे को किया गया.

विधायक बेहड ने बताया की वे हर वर्ष अपनी माता जी की याद में उनकी बरसी पर धार्मिक आयोजन कराया जाता है, जीरो बंदा गुरुद्वारे साहिब में ग्राम वासियों ने उनके चुनाव में जीतने की अरदास की गयी थी और मैंने यहाँ जीतने के बाद अरदास और लंगर की सेवा करने को कहा था जो सेवा आज माता जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में पूरी की जा रही है.

बेहड ने कहा धौराडाम क्षेत्र से मेरा पुराना नाता रहा है इस क्षेत्र से मुझे हमेशा प्यार और सहयोग मिलता रहा है वे आगे इस क्षेत्र में और विकास करने हेतु लगातार प्रयासरत्त है और भारी संख्या में लोगों के पाठ उपरान्त पहुंचने पर धन्यवाद दिया .

विधायक अरविन्द पांडे ने स्वर्गीय श्रीमती राजप्यारी बेहड जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की तिलक राज बेहड हमेशा अपने माता-पिता का आदर करते हुए नौजवानो को मा बाप की सेवा करने की सीख देते है और यें संस्कार आगे भी इन्होंहे अपने बच्चों को दिए है

इससे पूर्व कीर्तन दरबार सजाये गए जिसमे रागी एंव कथावाचक ने गुरु की महिमा का बखान कर संगत को गुरु के कीर्तन व प्रवचन के माध्यम से संगत को निहाल किया और अरदास के साथ पाठ का भोग डाला गया ततोपरान्त प्रसाद के रूप में लंगर की सेवा की गयी जिसमे भारी तादात में महिलाओं, पुरुषो बच्चों और बजुर्गों ने प्रसाद ग्रहण किया.

मंच का संचालन गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डरेक्टर निर्मल सिँह हँसपाल ने किया.

इस दौरान गदरपुर विधायक अरविन्द पांडे,पूर्व सांसद बलराज पासी, दर्शन कोली,सरवर यार खान, सुरेश गंगवार,मेजर सिँह, अरुण शुक्ला,राजेश प्रताप सिँह,दलजीत कक्कड़,पुष्कर राज जैन,सुरेन्द्र गांधी, रवि नागपाल, सौरभ बेहड, गौरव बेहड,संजीव सिँह,ओम प्रकाश दुआ, राजेंद्र सेतिया,ज्ञारसी अग्रवाल, अशोक चुग ,सुरजीत प्रधान, भूपेंद्र चौधरी, सुनील ठाकुर, गुड्डू तिवारी, गुलशन सिंधी, मीना शर्मा, सुरमुख सिँह, सतपाल गाबा,अनिल शर्मा,विनोद कोरंगा, बिशन सिँह कोरंगा,गोपाल नेगी,बलदेव सिँह, संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, विजय यादव, लाला यादव,विबेक दीप सिँह, विवेक राय,विनोद सिड़ाना,गुरदास कालड़ा,दलीप सिँह बिष्ट, विनोद पंत,राजेंद्र सिँह, हरविंदर सिँह,जनार्दन सिँह,जितेंद्र संधू,राक्षपाल सिँह,फरियाद शाह, दानिश मलिक, मोहम्मद आरिफ,बंता सिँह,मनोज गाबा,अशोक सिड़ाना, बलवंत मांकिया, गगनदीप, भजन सिँह, बलवील सिँह, जसवीन्द्र सिँह, मोहन सिँह, सतनाम सिँह,गुरदीप सिँह, जीवन जोशी, संजू बिष्ट, पूरन मेहरा,समेत अनेक जनप्रतिनिधि और सैकड़ो की तादात में आस पास के लोग उपस्थित रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

*अखंड पाठ के भोग के उपरान्त सजे कीर्तन दरबार*

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

उधम सिंह नगर :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड की माता स्वर्गीय  राजप्यारी बेहड की पुण्यतिथि के उपलक्ष में उनके परिवार के द्वारा किच्छा विधानसभा के अंतर्गत धौराडाम क्षेत्र में ग्रामसभा नजीमाबाद ग्रामसभा के ग्राम जीरो बंदा स्थित गुरुद्वारे साहिब में दिनांक 12 जनवरी को अखंड पाठ रखाया गया तथा अखंड पाठ का भोग दिनांक 14 जनवरी को सुबह 11 बजे को किया गया.

विधायक बेहड ने बताया की वे हर वर्ष अपनी माता जी की याद में उनकी बरसी पर धार्मिक आयोजन कराया जाता है, जीरो बंदा गुरुद्वारे साहिब में ग्राम वासियों ने उनके चुनाव में जीतने की अरदास की गयी थी और मैंने यहाँ जीतने के बाद अरदास और लंगर की सेवा करने को कहा था जो सेवा आज माता जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में पूरी की जा रही है.

बेहड ने कहा धौराडाम क्षेत्र से मेरा पुराना नाता रहा है इस क्षेत्र से मुझे हमेशा प्यार और सहयोग मिलता रहा है वे आगे इस क्षेत्र में और विकास करने हेतु लगातार प्रयासरत्त है और भारी संख्या में लोगों के पाठ उपरान्त पहुंचने पर धन्यवाद दिया .

विधायक अरविन्द पांडे ने स्वर्गीय श्रीमती राजप्यारी बेहड जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की तिलक राज बेहड हमेशा अपने माता-पिता का आदर करते हुए नौजवानो को मा बाप की सेवा करने की सीख देते है और यें संस्कार आगे भी इन्होंहे अपने बच्चों को दिए है

इससे पूर्व कीर्तन दरबार सजाये गए जिसमे रागी एंव कथावाचक ने गुरु की महिमा का बखान कर संगत को गुरु के कीर्तन व प्रवचन के माध्यम से संगत को निहाल किया और अरदास के साथ पाठ का भोग डाला गया ततोपरान्त प्रसाद के रूप में लंगर की सेवा की गयी जिसमे भारी तादात में महिलाओं, पुरुषो बच्चों और बजुर्गों ने प्रसाद ग्रहण किया.

मंच का संचालन गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डरेक्टर निर्मल सिँह हँसपाल ने किया.

इस दौरान गदरपुर विधायक अरविन्द पांडे,पूर्व सांसद बलराज पासी, दर्शन कोली,सरवर यार खान, सुरेश गंगवार,मेजर सिँह, अरुण शुक्ला,राजेश प्रताप सिँह,दलजीत कक्कड़,पुष्कर राज जैन,सुरेन्द्र गांधी, रवि नागपाल, सौरभ बेहड, गौरव बेहड,संजीव सिँह,ओम प्रकाश दुआ, राजेंद्र सेतिया,ज्ञारसी अग्रवाल, अशोक चुग ,सुरजीत प्रधान, भूपेंद्र चौधरी, सुनील ठाकुर, गुड्डू तिवारी, गुलशन सिंधी, मीना शर्मा, सुरमुख सिँह, सतपाल गाबा,अनिल शर्मा,विनोद कोरंगा, बिशन सिँह कोरंगा,गोपाल नेगी,बलदेव सिँह, संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, विजय यादव, लाला यादव,विबेक दीप सिँह, विवेक राय,विनोद सिड़ाना,गुरदास कालड़ा,दलीप सिँह बिष्ट, विनोद पंत,राजेंद्र सिँह, हरविंदर सिँह,जनार्दन सिँह,जितेंद्र संधू,राक्षपाल सिँह,फरियाद शाह, दानिश मलिक, मोहम्मद आरिफ,बंता सिँह,मनोज गाबा,अशोक सिड़ाना, बलवंत मांकिया, गगनदीप, भजन सिँह, बलवील सिँह, जसवीन्द्र सिँह, मोहन सिँह, सतनाम सिँह,गुरदीप सिँह, जीवन जोशी, संजू बिष्ट, पूरन मेहरा,समेत अनेक जनप्रतिनिधि और सैकड़ो की तादात में आस पास के लोग उपस्थित रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article