21 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

ए0टी0एम0 चोरी की घटना का अन्तर्राज्जीय शातिर वांछित अभियुक्त गिरफतार

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

काशीपुर :- एटीएम चोरी की घटना दिनांक 19.12.2023 में शातिर वांछित अभियुक्त इन्तेजार  पुत्र असगर (निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोही जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष) जो अपनी गिरफतारी से बचने के लिये अपने स्थान बदल रहा था को दिनांक 01.01.2024 को मुखविर की सूचना पर कि कुछ बाहरी व्यक्ति काशीपुर क्षेत्र में घटना करने आ रहे है को मुखविर की सूचना पर इन्तेजार को पुराना ढेला पुल के पास नाजायज अस्लाह और कारतूस के साथ गिरफतार किया गया उ0नि0 श्री नवीन बुधानी की फ़र्द्ध बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा  पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एटीएम चोरी की धनराशि बरामद की गयी अभियुक्त के बताया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काशीपुर , राजस्थान में कोठपुतली और चैमू तथा मथुरा में भी घटना कारित की है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

काशीपुर :- एटीएम चोरी की घटना दिनांक 19.12.2023 में शातिर वांछित अभियुक्त इन्तेजार  पुत्र असगर (निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोही जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष) जो अपनी गिरफतारी से बचने के लिये अपने स्थान बदल रहा था को दिनांक 01.01.2024 को मुखविर की सूचना पर कि कुछ बाहरी व्यक्ति काशीपुर क्षेत्र में घटना करने आ रहे है को मुखविर की सूचना पर इन्तेजार को पुराना ढेला पुल के पास नाजायज अस्लाह और कारतूस के साथ गिरफतार किया गया उ0नि0 श्री नवीन बुधानी की फ़र्द्ध बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा  पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एटीएम चोरी की धनराशि बरामद की गयी अभियुक्त के बताया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काशीपुर , राजस्थान में कोठपुतली और चैमू तथा मथुरा में भी घटना कारित की है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article