मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर । श्री बद्री केदार मंडल द्वारा आज भगत सिंह चौक में लंगर सेवा के एक वर्ष पूर्ण होने पर गत सायं शिव भजन संध्या व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई भजन गायक कलाकारों द्वारा भगवान शिव की महिमा जा गुणगान किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री चुघ ने कहा कि श्री बद्री केदार सेवा मंडल द्वारा पिछले एक वर्ष से निःस्वार्थ भावना से भगत सिंह चौक पर लोगों के लिए भंडारे की सेवा की जा रही है। जी निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों पर भोले बाबा की कृपा हमेशा बनी रहती है। श्री चुघ ने कहा कि महा शिवरात्रि पर्व पर भी श्री बद्री केदार सेवा मंडल द्वारा हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आने वाले कांवरियों के दिन रात सेवा की जाती है।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार खनिजो द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री बद्री केदार सेवा मंडल के अशोक गुंबर, जगदीश टंडन, अनिल कालड़ा, हरबंस गुंबर, रबल नारंग, अभिषेक चौहान, डॉ सुरेश छाबड़ा, राजीव गर्ग, सचिन तनेजा, अक्षय गाबा, जगदीश गुंबर, सोनू अनेजा, रोनिक नारंग, सौरभ गाबा ,पंकज बांगा , काली चावला, सुशील नारंग, राजन राठौर, सुनील ठुकराल, कालू नारंग, पवन गाबा,राजीव कामरा, हरीश आदि मौजूद थे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
श्री बद्री केदार मंडल द्वारा आज भगत सिंह चौक में लंगर सेवा के एक वर्ष पूर्ण होने पर गत सायं शिव भजन संध्या व विशाल भंडारा का किया गया आयोजन
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर । श्री बद्री केदार मंडल द्वारा आज भगत सिंह चौक में लंगर सेवा के एक वर्ष पूर्ण होने पर गत सायं शिव भजन संध्या व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई भजन गायक कलाकारों द्वारा भगवान शिव की महिमा जा गुणगान किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री चुघ ने कहा कि श्री बद्री केदार सेवा मंडल द्वारा पिछले एक वर्ष से निःस्वार्थ भावना से भगत सिंह चौक पर लोगों के लिए भंडारे की सेवा की जा रही है। जी निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों पर भोले बाबा की कृपा हमेशा बनी रहती है। श्री चुघ ने कहा कि महा शिवरात्रि पर्व पर भी श्री बद्री केदार सेवा मंडल द्वारा हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आने वाले कांवरियों के दिन रात सेवा की जाती है।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार खनिजो द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री बद्री केदार सेवा मंडल के अशोक गुंबर, जगदीश टंडन, अनिल कालड़ा, हरबंस गुंबर, रबल नारंग, अभिषेक चौहान, डॉ सुरेश छाबड़ा, राजीव गर्ग, सचिन तनेजा, अक्षय गाबा, जगदीश गुंबर, सोनू अनेजा, रोनिक नारंग, सौरभ गाबा ,पंकज बांगा , काली चावला, सुशील नारंग, राजन राठौर, सुनील ठुकराल, कालू नारंग, पवन गाबा,राजीव कामरा, हरीश आदि मौजूद थे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080