22 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार जनपद- पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर कसी नकेल

spot_imgspot_imgspot_img

 

जनपद में लगातार अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

किच्छा :-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार अपराध करने वाले अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से 06 अभियुक्तों के विरुद्ध दो अलग अलग मामलों में गैंग चार्ट अनुमोदित करवाने के उपरांत दो अभियोग गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत कर 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

दिनांक 15.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा तथा वरिष्ठ उप.निरी. विनोद सिंह फर्त्याल ने बाद जांच बीट सूचना जिलाधिकारी कार्यालय जनपद उधम सिंह नगर के कार्यालय रुद्रपुर से अनुमोदित गैंग चार्ट प्राप्त कर वापस आए अंकित कराया कि अभियुक्त कासिम पुत्र मो0 हुसैन पुत्र वार्ड न0 11 थाना किच्छा एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने मोहल्ले व आस पास के थाना क्षेत्र में गौ पशुओं का वध कर गोमांस की तस्करी / बिक्री व परिवहन से सम्बन्धित अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए खुद व अपने पिता मो0 हुसैन उर्फ भट्ट पुत्र नाथुआ निवासी उपरोक्त उक्त गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा एक संगठित गैंग के रूप में सक्रिय होकर गोवंश पशुओं का वध , पशुओं का आयात निर्यात तथा गोवंश की अवैध रूप से बिक्री कर उपार्जन कर लाभ प्राप्त किया जा रहा है इनके द्वारा आपराधिक कृत करके लोक व्यवस्था को प्रभावित व छिन्न भिन्न किया जाता है। जिस संबंध मैं कोतवाली किच्छा में  गैंगस्टर एक्ट बनाम 1- कासिम पुत्र मो0 हुसैन 2. मो0 हुसैन पुत्र नथुआ निवासीगण वार्ड नं 15 किच्छा पंजीकृत किया तथा अभियुक्त वेदप्रकाश पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी थाना-किच्छा एक शातिर किस्म का अपराधी है। जो अपने मोहल्ले व आस पास के थाना क्षेत्र मे अवैध शराब व अवैध स्मैक की तस्करी /बिक्री व परिवहन से सम्बन्धित अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए खुद व अपने भाई आनंद उर्फ ननवा पुत्र महेंद्र निवासी उपरोक्त 3. चंदा पत्नी वेद प्रकाश निवासीगण टीचर कॉलोनी किच्छा 4. किरन पत्नी आनंद कश्यप निवासी उपरोक्त उक्त गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा एक संगठित गैंग के रूप में सक्रिय होकर अवैध स्मैक व अवैध शराब की अवैध रूप से बिक्री कर धनोंपार्जन कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाना पाया इनके आपराधिक कृत अंकुश लगाने हेतु थाना हाजा पर गैंगस्टर एक्ट बनाम 1- वेद प्रकाश पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा 2. आनंद उर्फ ननवा पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा 3. चंदा पत्नी वेदप्रकाश निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा 4. किरन पत्नी आनंद निवासी निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा

मुकदमा पंजीकृत किया गया , विवेचना प्रभारी निरीक्षक सितारगंज श्री भूपेंद्र सिंह तथा एसओ कमलेश भट्ट के सुपुर्द की गई, अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

अभियुक्त आनंद उर्फ ननुआ वर्तमान समय में  पुलभट्टा में न्यायिक हिरासत में उपकारागार हल्द्वानी में निरुद्ध है।

गिरफ्तार चारो अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

 

जनपद में लगातार अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

किच्छा :-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार अपराध करने वाले अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से 06 अभियुक्तों के विरुद्ध दो अलग अलग मामलों में गैंग चार्ट अनुमोदित करवाने के उपरांत दो अभियोग गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत कर 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

दिनांक 15.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा तथा वरिष्ठ उप.निरी. विनोद सिंह फर्त्याल ने बाद जांच बीट सूचना जिलाधिकारी कार्यालय जनपद उधम सिंह नगर के कार्यालय रुद्रपुर से अनुमोदित गैंग चार्ट प्राप्त कर वापस आए अंकित कराया कि अभियुक्त कासिम पुत्र मो0 हुसैन पुत्र वार्ड न0 11 थाना किच्छा एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने मोहल्ले व आस पास के थाना क्षेत्र में गौ पशुओं का वध कर गोमांस की तस्करी / बिक्री व परिवहन से सम्बन्धित अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए खुद व अपने पिता मो0 हुसैन उर्फ भट्ट पुत्र नाथुआ निवासी उपरोक्त उक्त गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा एक संगठित गैंग के रूप में सक्रिय होकर गोवंश पशुओं का वध , पशुओं का आयात निर्यात तथा गोवंश की अवैध रूप से बिक्री कर उपार्जन कर लाभ प्राप्त किया जा रहा है इनके द्वारा आपराधिक कृत करके लोक व्यवस्था को प्रभावित व छिन्न भिन्न किया जाता है। जिस संबंध मैं कोतवाली किच्छा में  गैंगस्टर एक्ट बनाम 1- कासिम पुत्र मो0 हुसैन 2. मो0 हुसैन पुत्र नथुआ निवासीगण वार्ड नं 15 किच्छा पंजीकृत किया तथा अभियुक्त वेदप्रकाश पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी थाना-किच्छा एक शातिर किस्म का अपराधी है। जो अपने मोहल्ले व आस पास के थाना क्षेत्र मे अवैध शराब व अवैध स्मैक की तस्करी /बिक्री व परिवहन से सम्बन्धित अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए खुद व अपने भाई आनंद उर्फ ननवा पुत्र महेंद्र निवासी उपरोक्त 3. चंदा पत्नी वेद प्रकाश निवासीगण टीचर कॉलोनी किच्छा 4. किरन पत्नी आनंद कश्यप निवासी उपरोक्त उक्त गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा एक संगठित गैंग के रूप में सक्रिय होकर अवैध स्मैक व अवैध शराब की अवैध रूप से बिक्री कर धनोंपार्जन कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाना पाया इनके आपराधिक कृत अंकुश लगाने हेतु थाना हाजा पर गैंगस्टर एक्ट बनाम 1- वेद प्रकाश पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा 2. आनंद उर्फ ननवा पुत्र महेंद्र निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा 3. चंदा पत्नी वेदप्रकाश निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा 4. किरन पत्नी आनंद निवासी निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा

मुकदमा पंजीकृत किया गया , विवेचना प्रभारी निरीक्षक सितारगंज श्री भूपेंद्र सिंह तथा एसओ कमलेश भट्ट के सुपुर्द की गई, अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

अभियुक्त आनंद उर्फ ननुआ वर्तमान समय में  पुलभट्टा में न्यायिक हिरासत में उपकारागार हल्द्वानी में निरुद्ध है।

गिरफ्तार चारो अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article