मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- किच्छा क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड आजकल प्रातःकाल से गांव गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं वह उनकी जन समस्याओं को सुन रहे हैं, इसी क्रम में विधायक तिलक राज बेहड ने आज 4 गाँवों का दौरा किया व जन समस्याएं सुनी, वे आज प्रातः काल ग्राम रामेश्वरपुर, लालपुर, महाराजपुर व मल्ली देवरिया पहुंचे तथा ग्राम के निवासियों से मुलाकात कर उनके कुशल क्षेम जानने के पश्चात उनकी समस्याओं को सुना तथा अधिकांश समस्याओं का निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया. इस दौरान लोगों ने राशन कार्ड, सड़क निर्माण,पेंशन लगाने हेतु, बिजली के खंभे लगाने,जल निकासी जैसी अनेक छोटी तथा बड़ी समस्याओं से अवगत कराया. विधायक बेहड ने सभी ग्रामीणों की समस्याओं को बड़े गंभीरता से सुना तथा तथा स्वीकृत किये गए विकास कार्यों से अवगत कराते हुए समस्याओं के निस्तारण का आश्वाशन दिया, सभी ग्रामीणों ने अपने गांव पर पहुंचने पर विधायक तिलक राज बेहड का स्वागत किया तथा उनके द्वारा विधायक निधि से उनके गांव में कराए जाने विकास कार्यों के लिए आभार भी जताया.
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, राजेश प्रताप सिंह,नरेश खुराना,अशोक चुघ, नरेंद्र कामरा, बाबा संता सिंह अमर सिंह ,श्री राम शर्मा,अकील अहमद, किशन लाल हुड़िया अमित चुघ,परवीन चुघ,केवल सिंह,वीरेंद्र मेहता, शरीफ अहमद, रणजीत सिंह, डॉक्टर गिल,परवेज मालिक,परमिंदर सिंह पम्मी, चंदन पांडे,इमरान मालिक, विनोद ठुकराल, रवि चावला, नरेंद्र ग्रोवर, सतीश कालड़ा, राजकुमार चीलाना, शुभम पुजारा, डॉक्टर सलूजा,राजा भंडारी,सुनील बिष्ट,जुगल चराया, किशन सिंह धानक, मोहन पांडे संतोष अधिकारी,शेर सिंह बिष्ट,जीवन जोशी, आदि लोग उपस्थित रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080