14.6 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में शातिर तरीके से 04 लाख रुपए चोरी करने वाले 03 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :-  दिनांक 14.11.2023 को आरिन्दा श्री तुलसीराम पुत्र धर्मपाल हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्राजिट कैम्प ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत दिनांक 11.11.2023 की रात्रि मे स्वंय के घर से बाईस्तवा अभियुक्त यशपाल गंगवार पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम करोरा थाना मीरगंज जिला बरेली के द्वारा चार लाख रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प में मुकदमा  पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त चोरी के सफल अनावरण व अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व दिनांक 14-11-2023 पुलिस टीम के द्वारा हुरहोरी चौराहे से मीरगंज जाने वाली रोड पर लगभग 200 मीटर आगे से

(1)यशपाल गंगवार पुत्र सोमपाल गंगवार निवासी ग्राम करौरा थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष के कब्जे से कुल 2 लाख रूपये व वादी तुलसीराम का आधार कार्ड

(2)सुरेन्द्र पाल गंगवार पुत्र सोमपाल गंगवार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम करौरा थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से कुल 1 लाख 30 हजार रूपये व 01 मोबाइल सैम्संग कम्पनी

(3)अभियुक्त पवन पुत्र प्रेमपाल उर्फ तोताराम निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 40000/- रुपये बरामद कर अभियोग मे धारा 120बी/411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त गण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।

अपराध का तरीका :-

अभियुक्त यशपाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वो तुलसीराम का दोस्त था तथा ये उसके गाँव का पडौसी था इसने तुलसीराम की पहले भी जमीन 8 लाख रूपये में बिकवायी थी और ट्रांजिट कैम्प में 50 – 50 गज के 02 प्लाॉट भी दिलवाये थे। इन प्लॉटो पर मकान बनाने हेतु तुलसीराम ने अपनी 3 बीघा 3 बीसवा जमीन का सौदा जितेन्द्र से किया था और रजिस्ट्री की तारीख 10-11-2023 रखी थी ये भी रजिस्ट्री कराने तहसील में गया था और जमीन खरीददार द्वारा तुलसी राम को 4 लाख रूपये नकद 500-500 की 08 गड्डियां दी गयी थी इसके मन में लालच आ गया क्योंकि 60 हजार रूपये का कर्जा है उसको चुकाने के लिये उसने तुलसी राम के रुपयों को चोरी करने की योजना बनायी इस योजना में उसने अपने भाई सुरेन्द्र रिश्ते के साले पवन पुत्र प्रेमपाल उर्फ तोताराम निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 को शामिल किया और योजना के मुताबिक ये 10-11-23 को रजिस्ट्री कराने आये तुलसी व तुलसी की पत्नी को अपने साथ मोटरसाइकिल से लेकर रूद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में इसके मकान राजा कालोनी में गया योजना के मुताबिक ही इसका भाई व पवन पीछे पीछे मोटरसाइकिल से हमारे पीछे इसी दिन आये जिन्हे इसने तुलसी का घर दिखा दिया और ये तुलसी को ईट व सरिया दिलाने के बहाने इसके घर पर ही रूक गया और बीच बीच में इसकी बाते अपने भाई से होती रही । तुलसीराम ने 4 लाख रूपये अपना आधार कार्ड व कागजात एक पन्नी में रखकर अपने बैग में डालकर कमरे में रख दिये थे योजना के मुताबिक दिनांक 12-11-2023 की रात करीब 02.00 बजे इसका भाई व रिश्ते का साला पवन दोनों आये परन्तु उन्हें घर नहीं मिला तो इसने तुलसीराम के मोबाइल से अपने भाई को काल किया और गेट पर बुलाकर तुलसी राम के बैग से रूपयों की पन्नी निकाल कर छत पर जाकर पैसे फेंक दिये जिन्हें इसके भाई ने उठा लिया और लेकर चला गया । सुबह चोरी होने की बात चलने पर वो भी वहाँ से निकल गया ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :-  दिनांक 14.11.2023 को आरिन्दा श्री तुलसीराम पुत्र धर्मपाल हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्राजिट कैम्प ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत दिनांक 11.11.2023 की रात्रि मे स्वंय के घर से बाईस्तवा अभियुक्त यशपाल गंगवार पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम करोरा थाना मीरगंज जिला बरेली के द्वारा चार लाख रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प में मुकदमा  पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त चोरी के सफल अनावरण व अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व दिनांक 14-11-2023 पुलिस टीम के द्वारा हुरहोरी चौराहे से मीरगंज जाने वाली रोड पर लगभग 200 मीटर आगे से

(1)यशपाल गंगवार पुत्र सोमपाल गंगवार निवासी ग्राम करौरा थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष के कब्जे से कुल 2 लाख रूपये व वादी तुलसीराम का आधार कार्ड

(2)सुरेन्द्र पाल गंगवार पुत्र सोमपाल गंगवार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम करौरा थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से कुल 1 लाख 30 हजार रूपये व 01 मोबाइल सैम्संग कम्पनी

(3)अभियुक्त पवन पुत्र प्रेमपाल उर्फ तोताराम निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 40000/- रुपये बरामद कर अभियोग मे धारा 120बी/411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त गण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।

अपराध का तरीका :-

अभियुक्त यशपाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वो तुलसीराम का दोस्त था तथा ये उसके गाँव का पडौसी था इसने तुलसीराम की पहले भी जमीन 8 लाख रूपये में बिकवायी थी और ट्रांजिट कैम्प में 50 – 50 गज के 02 प्लाॉट भी दिलवाये थे। इन प्लॉटो पर मकान बनाने हेतु तुलसीराम ने अपनी 3 बीघा 3 बीसवा जमीन का सौदा जितेन्द्र से किया था और रजिस्ट्री की तारीख 10-11-2023 रखी थी ये भी रजिस्ट्री कराने तहसील में गया था और जमीन खरीददार द्वारा तुलसी राम को 4 लाख रूपये नकद 500-500 की 08 गड्डियां दी गयी थी इसके मन में लालच आ गया क्योंकि 60 हजार रूपये का कर्जा है उसको चुकाने के लिये उसने तुलसी राम के रुपयों को चोरी करने की योजना बनायी इस योजना में उसने अपने भाई सुरेन्द्र रिश्ते के साले पवन पुत्र प्रेमपाल उर्फ तोताराम निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 को शामिल किया और योजना के मुताबिक ये 10-11-23 को रजिस्ट्री कराने आये तुलसी व तुलसी की पत्नी को अपने साथ मोटरसाइकिल से लेकर रूद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में इसके मकान राजा कालोनी में गया योजना के मुताबिक ही इसका भाई व पवन पीछे पीछे मोटरसाइकिल से हमारे पीछे इसी दिन आये जिन्हे इसने तुलसी का घर दिखा दिया और ये तुलसी को ईट व सरिया दिलाने के बहाने इसके घर पर ही रूक गया और बीच बीच में इसकी बाते अपने भाई से होती रही । तुलसीराम ने 4 लाख रूपये अपना आधार कार्ड व कागजात एक पन्नी में रखकर अपने बैग में डालकर कमरे में रख दिये थे योजना के मुताबिक दिनांक 12-11-2023 की रात करीब 02.00 बजे इसका भाई व रिश्ते का साला पवन दोनों आये परन्तु उन्हें घर नहीं मिला तो इसने तुलसीराम के मोबाइल से अपने भाई को काल किया और गेट पर बुलाकर तुलसी राम के बैग से रूपयों की पन्नी निकाल कर छत पर जाकर पैसे फेंक दिये जिन्हें इसके भाई ने उठा लिया और लेकर चला गया । सुबह चोरी होने की बात चलने पर वो भी वहाँ से निकल गया ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

More articles

Latest article