मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रुद्रपुर फुलसुंगा जनपद रोड स्थित CKG कृषांक बिहार में बाबा श्याम के भव्य दरबार का आयोजन किया गया बाबा श्याम के दरबार में सैकड़ो की संख्या में भक्तजन पहुंचे तो वहीं राजीव तूफानी व गायिका खुशी यादव ने बाबा के सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर धूम मचा दी बाबा के दरबार में पहुंचे भक्तजनों का ध्यान रखते हुए कृषांक बिहार के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष शिव बोराह के द्वारा भोजन व जलपान की पूर्ण व्यवस्था की गई।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय राधा श्याम मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया आपको बता दें आज के दिन भगवान श्री कृष्णा मनुष्य के रूप में पृथ्वी पर अवतरित हुए थे इसके उपलक्ष्य में भारतीय ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
उपाध्यक्ष शिव बोराह ने अपनी कामयाबी को बाबा श्याम का आशीर्वाद बताया उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी है बाबा श्याम का आशीर्वाद है।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080