मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
बरेली। लोकसभा चुनाव माहौल पूरी सरगर्मी पर है। पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उम्मीदवार को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। यहां तक कि 25 लोकसभा बरेली के उम्मीदवार को जिताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह एवं सहकारिता मंत्री भी छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर गए। भाजपा उम्मीदवार छत्रपाल सिंह को जिताने के लिए कई संगठन से लेकर जातिवर्ग के लोग अपना समर्थन दे रहे है।
शनिवार को भाजपा के पदाधिकारियों ने सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि बीएल वर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार व शाहजहांपुर और मुजफ्फरनगर के मंत्री विधायक कपिल देव अग्रवाल थे। इसके साथ ही महापौर उमेश गौतम से लेकर तमाम भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान भाषण और समर्थन के दौर में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और मंत्री कपिल अग्रवाल नीद लेते नजर आए। मानों कह रहे हों सैंया जी भये कोतवाल अब डर काहे का।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080