11.5 C
Rudrapur
Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

साप इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन का चुनाव प्रचार जोरों पर, जनता का मिल रहा है अपार समर्थन

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

बरेली :- बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने आज बरेली लोकसभा क्षेत्र 121 नवाबगंज के नरहरपुर गोरी खेड़ा, धामीपुर, अमसा, सुंदरी, सुकटिया, कटैइया बलदेव सिंह, अलैईया टांडा, मटका पुर, लमखेडा, विशेषपुर, कृतिका पुर, जगराज पुर, चोखंडा, ब्राहिमपुर, डबरा, डबरी, कमलापुर, विशी रमपुरा, ज्योत जागीर, मुड़िया जगरूप, खजुरिया श्री राम, कोटा मक्खन, विलास नगर, भौआ बाजार, धिमड़ी, वरसिया, गोपालपुर, सतवन पट्टी, मर्गईया मर्गापुर, अंसुआ, जादौपुर, जरहापुर, धिमरा, फूलवईया, पनवड़िया, परसरामपुर, कुंवरपुर दानपुर, किशनपुर, मथुरापुर खमड़िया, जवैदा, जवेदी, क्योलडिया, नकटी, सिठौरा, भदपुरा, कुंवरपुर तुलसी पट्टी, वीरम पुर विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो व चुनावी जनसंपर्क किया।
ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क की शुरूआत की गई, जनसंपर्क के दौरान लोगों लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण सिहं का फूल-माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि इंडिया गठबंधन देशवासियों की पवित्र भावनाओं का गठबंधन है, गठबंधन के साथ समाजवादी पार्टी एक अभूतपूर्व शक्ति के रूप में पूरे देश में उभर रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र का सम्मान करती है और जनता की बुनियादी जरूरतों पर खरा उतरती है, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं गठबंधन के साथियों से अपील की है कि वह बिना किसी डरके अपने बूथ पर मुस्तेदी से काम करें और एक-एक वोट को डलवाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करंे, जनता बदलाव चाहती है, जब सरकार बदलेगी तो देश के युवा, किसान, बेरोजगार सभी का भविष्य बदलेगा। 2024 का चुनाव हमारी पीढी के भविष्य का और संविधान बचाने का चुनाव है। संविधान बचेगा का, तो लोकतंत्र बचेगा। पिछले दस सालों में भाजपा सरकार में किसान त्रस्त है और नौजवानों को बेरोजागरी के सिवाय कुछ हाथ नहीं आया है। इस चुनाव में जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।
चुनावी जनसंपर्क में मुख्य रूप से पीलीभत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार, अनिल गंगवार, मानिक गुप्ता, राहुल गुप्ता, मुन्ना जी, मुनेंद्र गंगवार, नीलम गंगवार, अरविंद गंगवार, राज कृष्ण गुप्ता, पंकज पांडेय, रविन्द्र गंगवार, चंद्रपाल, सतीश सैनी, विजय पटेल, पुरुषोत्तम गंगवार, सुरजीत,प्रवेश सागर सहित कई अन्य नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

बरेली :- बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने आज बरेली लोकसभा क्षेत्र 121 नवाबगंज के नरहरपुर गोरी खेड़ा, धामीपुर, अमसा, सुंदरी, सुकटिया, कटैइया बलदेव सिंह, अलैईया टांडा, मटका पुर, लमखेडा, विशेषपुर, कृतिका पुर, जगराज पुर, चोखंडा, ब्राहिमपुर, डबरा, डबरी, कमलापुर, विशी रमपुरा, ज्योत जागीर, मुड़िया जगरूप, खजुरिया श्री राम, कोटा मक्खन, विलास नगर, भौआ बाजार, धिमड़ी, वरसिया, गोपालपुर, सतवन पट्टी, मर्गईया मर्गापुर, अंसुआ, जादौपुर, जरहापुर, धिमरा, फूलवईया, पनवड़िया, परसरामपुर, कुंवरपुर दानपुर, किशनपुर, मथुरापुर खमड़िया, जवैदा, जवेदी, क्योलडिया, नकटी, सिठौरा, भदपुरा, कुंवरपुर तुलसी पट्टी, वीरम पुर विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो व चुनावी जनसंपर्क किया।
ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क की शुरूआत की गई, जनसंपर्क के दौरान लोगों लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण सिहं का फूल-माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि इंडिया गठबंधन देशवासियों की पवित्र भावनाओं का गठबंधन है, गठबंधन के साथ समाजवादी पार्टी एक अभूतपूर्व शक्ति के रूप में पूरे देश में उभर रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र का सम्मान करती है और जनता की बुनियादी जरूरतों पर खरा उतरती है, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं गठबंधन के साथियों से अपील की है कि वह बिना किसी डरके अपने बूथ पर मुस्तेदी से काम करें और एक-एक वोट को डलवाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करंे, जनता बदलाव चाहती है, जब सरकार बदलेगी तो देश के युवा, किसान, बेरोजगार सभी का भविष्य बदलेगा। 2024 का चुनाव हमारी पीढी के भविष्य का और संविधान बचाने का चुनाव है। संविधान बचेगा का, तो लोकतंत्र बचेगा। पिछले दस सालों में भाजपा सरकार में किसान त्रस्त है और नौजवानों को बेरोजागरी के सिवाय कुछ हाथ नहीं आया है। इस चुनाव में जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।
चुनावी जनसंपर्क में मुख्य रूप से पीलीभत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार, अनिल गंगवार, मानिक गुप्ता, राहुल गुप्ता, मुन्ना जी, मुनेंद्र गंगवार, नीलम गंगवार, अरविंद गंगवार, राज कृष्ण गुप्ता, पंकज पांडेय, रविन्द्र गंगवार, चंद्रपाल, सतीश सैनी, विजय पटेल, पुरुषोत्तम गंगवार, सुरजीत,प्रवेश सागर सहित कई अन्य नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article