मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने रुद्रपुरसानी निवासी ललित सिंह चौहान पुत्र जय सिंह चौहान को सेना में भर्ती होने पर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया व पूरे परिवार और गांववासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके परिवार और पूरे गाँव के लिए गर्व का क्षण है। विधायक बेहड़ ने ललित सिंह चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को देश सेवा में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए ललित को आज सेना में भर्ती होने व देश सेवा करने का परम शोभाग्य मिला है किन्तु हर इंसान देश सेवा के लिए सेना में भर्ती तो नहीं पा सकता वे भी अपनी दैनिक दिनचर्या से देश हित में योगदान दे सकता है फिर वो बिजली पानी का सुदपयोग हो या आस पास सफाई रखना, अच्छे आचरण में रहना, देश की निर्मित वस्तुए, वातावरण को शुद्ध रखना ऐसे छोटे- बड़े प्रयासों से भी देश सेवा की जा सकती है। विधायक बेहड ने सभी ग्रामवासियों को स्मार्ट मीटर व उससे होने वाले आर्थिक नुकसानों से अवगत कराया व सरकार के इस फैसले का डटकर विरोध जताने हेतु जागरूक किया साथ ही विधायक बेहड ने गाँवों में विकास की घोषणाओं की लड़ी लागते हुए जल्द कार्य पूरा कराये जाने का भरोसा जताया इस दौरान उन्होंहे नजीमाबाद में सी०सी० सड़को के निर्माण कराए जाने की घोषणा की तथा मंदिर के सौन्द्रियकरण हेतु 1.20 लाख जारी किया, मतस्य कालोनी में मंदिर की बाउंड्रीवाल तथा छोटी सी०सी सड़कों के निर्माण कराये जाने की घोषणा की, माता फार्म में छोटी सड़कों का निर्माण व मंदिर में शिव भक्तो के ठहरने हेतु 5 लाख की लागत से टीन शेड का निर्माण की, भगवानपुर में 5 लाख रूपये टीन शेड के लिए जारी किया और आगे निर्माण हेतु 3 लाख रूपये और देने का वादा किया रुद्रपुर सानी में 2 लाख रुपया नालो निर्माण हेतु स्वीकृत किया ।
विधायक तिलक राज बेहड़ समय-समय पर पूरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण जनसंवाद के तहत लोगों से उनके गाँव-गाँव जाकर मिलते है न उनसे भेंट करते है तथा उनकी समस्यों को सुनते है व निराकरण हेतु आवशयक कार्यवाही करते है तथा साथ ही ग्रामीणों से उनके गाँव समबन्धित विकास कार्यों के सुझाव मांगते है तथा उन पर कार्यवाही करते है। इसी क्रम को जारी रखते हुये आज ग्रामीण जनसंवाद के दूसरे दिन उन्होंहे नाजीमाबाद, पहाड़ी कालोनी, मत्स्य कालोनी, कलकत्ता फार्म, माता फार्म, रुद्रपुर सानी, व भगवानपुर में जनसंवाद किया व लोगों की समयायें सुनी व विधायक निधि से निर्मित लगभग 6 लाख की लागत के दो विकास कार्यों का उद्घाटन फीता काटकर किया इनमें कलकत्ता फार्म में सी०सी० सड़क तथा पहाड़ी कालोनी में कमरे की मरम्मत व सौन्द्रियकरण का कार्य है। सभी ग्रामवासियों ने अपने-अपने गाँव पर पहुंचने पर विधायक बेहड़ का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।
इस दौरान बलवंत सिंह, बलदेव सिंह, अनिल यादव, विक्रम सिंह, जसविंदर सिंह, गुलशन सिन्धी, सुन्दर सिंह, जमालुद्दीन, सोनी कोरंगा, मनोज, गुड्डू चौहान, बबलू, एजाज अहमद, देवचंद, राजेश कश्यप, ललित, पान सिंह, लेखराज, मुन्ना लाल, जहीर, अनवर अहमद, अमरजीत सिंह, मुन्नी, जोरा, हनीफ, गंगा सिंह, जसबीर, अफ्फाक, शराफत, जोगिन्दर, लक्ष्मण, महंत सिंह समेत सैकड़ों की तादात में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080