मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
सितारगंज :- आज राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सितारगंज में मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग सौरभ बहुगुणा द्वारा 12 राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों के साथ आनलाईन / ऑफलाईन मोड में संवाद किया गया जिसमें 12 आई०टी०आई० सितारगंज, खटीमा, ऑफलाईन एवं काशीपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, टनकपुर, चम्पावत, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा व काण्डा, बेतालघाट व बाजपुर आई०टी०आई० के छात्रों से ऑनलाईन संवाद किया।
उक्त संवाद कार्यकम में निदेशक श्री संजय कुमार, संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक आर० एस० मर्तोलिया व नोडल प्रधानाचार्य काशीपुर जे०पी० टम्टा व प्रधानाचार्य इतिका त्यागी व कार्यदेशक सितारगंज भूपेन्द्र सिंह रावत व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि आई०टी०आई० में प्रशिक्षण में पुस्तकालय, हास्टल की मांग की गयी तथा मंत्री द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की लाईट ब्लू कलर की ड्रेस को फाइनल किया गया। कई संस्थानों में अनुदेशकों की कमी से भी सौरभ बहुगुणा को अवगत कराया गया तथा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराने हेतु प्रशिक्षार्थियों द्वारा संवाद किया गया व ओ०जे०टी कराये जाने, टूल्स इक्यूपमेंट व मशीनों की कमी आई०टी०आई बाजपुर, काशीपुर, दिनेशपुर को दूर करने हेतु यूके०डब्लू०डी०पी० योजनान्तर्गत करने हेतु कहा गया। विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों की चुनाव ड्यूटी लगने के कारण प्रशिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। जिससे प्रशिक्षार्थियों मंत्री को अवगत कराया गया।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
सौरभ बहुगुणा द्वारा 12 राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों के साथ आनलाईन / ऑफलाईन मोड में किया गया संवाद
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
सितारगंज :- आज राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सितारगंज में मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग सौरभ बहुगुणा द्वारा 12 राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों के साथ आनलाईन / ऑफलाईन मोड में संवाद किया गया जिसमें 12 आई०टी०आई० सितारगंज, खटीमा, ऑफलाईन एवं काशीपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, टनकपुर, चम्पावत, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा व काण्डा, बेतालघाट व बाजपुर आई०टी०आई० के छात्रों से ऑनलाईन संवाद किया।
उक्त संवाद कार्यकम में निदेशक श्री संजय कुमार, संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक आर० एस० मर्तोलिया व नोडल प्रधानाचार्य काशीपुर जे०पी० टम्टा व प्रधानाचार्य इतिका त्यागी व कार्यदेशक सितारगंज भूपेन्द्र सिंह रावत व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि आई०टी०आई० में प्रशिक्षण में पुस्तकालय, हास्टल की मांग की गयी तथा मंत्री द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की लाईट ब्लू कलर की ड्रेस को फाइनल किया गया। कई संस्थानों में अनुदेशकों की कमी से भी सौरभ बहुगुणा को अवगत कराया गया तथा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराने हेतु प्रशिक्षार्थियों द्वारा संवाद किया गया व ओ०जे०टी कराये जाने, टूल्स इक्यूपमेंट व मशीनों की कमी आई०टी०आई बाजपुर, काशीपुर, दिनेशपुर को दूर करने हेतु यूके०डब्लू०डी०पी० योजनान्तर्गत करने हेतु कहा गया। विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों की चुनाव ड्यूटी लगने के कारण प्रशिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। जिससे प्रशिक्षार्थियों मंत्री को अवगत कराया गया।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080