मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- विगत वर्षों से अनवरत आयोजित उत्तरायण मकर संक्रांति महोत्सव इस वर्ष भी सेल सांस्कृतिक समिति रुद्रपुर के संयोजन में दो दिनों तक 13 एवं 14 जनवरी 2024 प्रातः 11:00 बजे से शैली भवन में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है आयोजन को दिव्या और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए 13 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे शुभ विख्यात कलाकार जितेन्द्र तोमक्याल, किशन हरियाला, सीमा विश्वकर्मा, देवेंद्र मद्देला, हास्य कलाकार लच्छू पहाड़ी स्वं संस्कृति पर अंध कलाकारों द्वारा पर्वतीय आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत दिनांक 14 जनवरी 2024 को प्रातः किए जाएंगे दिनांक 14 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे से चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्वतीय संस्कृति से ओत-प्रोत मनमोहक कार्यक्रम खटीमा के प्रसिद्ध व्याख्या जन जागृति संस्कृति संगीत एवं नाट्य अकादमी के द्वारा सुप्रसिद्ध लोक गायको लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति पर्वतीय अंचलों की प्रमुख पहचान गोलिया नृत्य की टीम एवं उत्तराखंड के प्रथम गांव नीति भाषा के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां समाहित की गई है कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण नन्हे मुन्नो के लिए झूले व्यापारिक स्टॉल पर्वतीय उत्पाद पर्वतीय स्वादिष्ट व्यंजनों को भी इस आयोजन में समाहित किया गया है सहयोग एवं सहभागिता हेतु एवं व्यवसायिक गतिनिधि हेतु कार्यकारिणी सदस्यों/आयोजकों मंडल के सदस्यों से संपर्क करें।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
सेल भवन में 13 और 14 जनवरी को आयोजित होगा उत्तरायण मकर संक्रांति महोत्सव
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- विगत वर्षों से अनवरत आयोजित उत्तरायण मकर संक्रांति महोत्सव इस वर्ष भी सेल सांस्कृतिक समिति रुद्रपुर के संयोजन में दो दिनों तक 13 एवं 14 जनवरी 2024 प्रातः 11:00 बजे से शैली भवन में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है आयोजन को दिव्या और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए 13 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे शुभ विख्यात कलाकार जितेन्द्र तोमक्याल, किशन हरियाला, सीमा विश्वकर्मा, देवेंद्र मद्देला, हास्य कलाकार लच्छू पहाड़ी स्वं संस्कृति पर अंध कलाकारों द्वारा पर्वतीय आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत दिनांक 14 जनवरी 2024 को प्रातः किए जाएंगे दिनांक 14 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे से चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्वतीय संस्कृति से ओत-प्रोत मनमोहक कार्यक्रम खटीमा के प्रसिद्ध व्याख्या जन जागृति संस्कृति संगीत एवं नाट्य अकादमी के द्वारा सुप्रसिद्ध लोक गायको लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति पर्वतीय अंचलों की प्रमुख पहचान गोलिया नृत्य की टीम एवं उत्तराखंड के प्रथम गांव नीति भाषा के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां समाहित की गई है कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण नन्हे मुन्नो के लिए झूले व्यापारिक स्टॉल पर्वतीय उत्पाद पर्वतीय स्वादिष्ट व्यंजनों को भी इस आयोजन में समाहित किया गया है सहयोग एवं सहभागिता हेतु एवं व्यवसायिक गतिनिधि हेतु कार्यकारिणी सदस्यों/आयोजकों मंडल के सदस्यों से संपर्क करें।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080