मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर/उधम सिंह नगर :- सीनियर स्टेट बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए जिले की महिला और पुरुष बास्केट बॉल टीम का चयन हो गया है। जानकारी देते हुए जिला बास्केट बॉल संघ के सचिव के रमेश चन्द्र लोहनी ने बताया कि रविवार को बास्केटबाल एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर द्वारा श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर मे जिला स्तरीय ट्रायल प्रकिया संपन्न हुई। जिसमें 55 पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
और आगे सचिव रमेश चंद्र ने कहा कि यू एस नगर की पुरुष वर्ग की टीम में हरीश, संदीप, विनायक, विक्की, सार्थक, तरुण, राहुल, मोहित, अभिनव, दिव्यांश, अखिल, योगेश, शिवम, दीपांशु, अजय का चयन किया गया है। महिला वर्ग में दीपा, चैतांशी, जसकीरत, आसीन, ईशा रावत, पवित्रा, शिवानी, जिया, कृतिका, पूजा, दीक्षा, प्रीति पांडे, शोभा, हिमानी का चयन हुआ है। इससे पहले चयन ट्रायल में मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्माण, उत्तराखण्ड बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
चयनीत टीम दिनांक 29 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक श्री मनोज सरकार स्टेडियम रुद्रपुर में होने वाली सीनियर स्टेट बास्केटबॉल (पुरूष / महिला) प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगी। चयन के दौरान राजेश कुमार, कोच विनोद तिवारी, बास्केटबॉल कोच सुधा जोशी, मोहित सिंह उपस्थित रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080