मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
सितारगंज :- सितारगंज निवासी पृथ्वीराज (पुत्र देवराज, वार्ड नं-08, पुरानी मंडी) ने पुलिस में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 07.06.2024 की शाम उनके परिचित मौ. कासिद (पुत्र मौ. इस्माइल) और अमन गुप्ता (पुत्र रमेश गुप्ता, दोनों निवासी बाईपास कॉलोनी, सितारगंज) उन्हें किसी काम के बहाने अमन गुप्ता के घर ले गए। वहां पहले से ही अमन का भाई आकाश गुप्ता (पुत्र रमेश गुप्ता) मौजूद था। शिकायत के अनुसार, इन तीनों ने पृथ्वीराज को एक कमरे में बंद कर दिया और उनसे अपने घर फोन करके ₹50,000 मंगाने के लिए दबाव डाला। जब पृथ्वीराज ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने हैवानियत की हद पार करते हुए गर्म चाकू से उनके शरीर पर कई वार किए और बेरहमी से मारपीट की। इस जघन्य घटना के संबंध में कोतवाली सितारगंज में मौ. कासिद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर ने तत्काल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसएसपी के सख्त निर्देशों के बाद, पुलिस ने बिना समय गंवाए टीमें गठित कीं और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई रंग लाई और घटना के मात्र 08 घंटे के भीतर संबंधित दो अभियुक्तों ( मौ. कासिद पुत्र मौ. इस्माइल, निवासी वार्ड नं- 08, अंबेडकर नगर, स्टेट बैंक के सामने, सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र- 29 वर्ष।
अमन गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी बाईपास कॉलोनी, थाना सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र- 26 वर्ष) को सितारगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस अब इन अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र कर रही है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
सितारगंज पुलिस ने 8 घंटे में दो शातिर आरोपियों को दबोचा, युवक को बंधक बनाकर की थी बेरहमी से मारपीट

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
सितारगंज :- सितारगंज निवासी पृथ्वीराज (पुत्र देवराज, वार्ड नं-08, पुरानी मंडी) ने पुलिस में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 07.06.2024 की शाम उनके परिचित मौ. कासिद (पुत्र मौ. इस्माइल) और अमन गुप्ता (पुत्र रमेश गुप्ता, दोनों निवासी बाईपास कॉलोनी, सितारगंज) उन्हें किसी काम के बहाने अमन गुप्ता के घर ले गए। वहां पहले से ही अमन का भाई आकाश गुप्ता (पुत्र रमेश गुप्ता) मौजूद था। शिकायत के अनुसार, इन तीनों ने पृथ्वीराज को एक कमरे में बंद कर दिया और उनसे अपने घर फोन करके ₹50,000 मंगाने के लिए दबाव डाला। जब पृथ्वीराज ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने हैवानियत की हद पार करते हुए गर्म चाकू से उनके शरीर पर कई वार किए और बेरहमी से मारपीट की। इस जघन्य घटना के संबंध में कोतवाली सितारगंज में मौ. कासिद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर ने तत्काल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसएसपी के सख्त निर्देशों के बाद, पुलिस ने बिना समय गंवाए टीमें गठित कीं और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई रंग लाई और घटना के मात्र 08 घंटे के भीतर संबंधित दो अभियुक्तों ( मौ. कासिद पुत्र मौ. इस्माइल, निवासी वार्ड नं- 08, अंबेडकर नगर, स्टेट बैंक के सामने, सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र- 29 वर्ष।
अमन गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी बाईपास कॉलोनी, थाना सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र- 26 वर्ष) को सितारगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस अब इन अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र कर रही है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080